कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर के स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. लाखों बच्चे घर पर ही हैं, बाहर जाना, खेलना-कूदना सब बंद है. सूत्रों के मुताबिक़ इसके तारीख़ के बाद भी स्कूल बंद रखे जा सकते हैं.


मौजूदा हालातों को देखते हुए अमर चित्र कथा और टिंकल कॉमिक्स छापने वाले ACK Media ने एक अनोका क़दम उठाया है. एक ट्वीट के मुताबिक़, 1 महीने के लिए बच्चों को अमर चित्र कथा और टिंकल का मुफ़्त सब्स्क्रिप्शन मिलेगा.  

YouTube

इन कॉमिक्स का पूरा कलेक्शन 1 महीने के लिए मुफ़्त में पढ़ने मिलेगा. The News Minute से बातचीत में अमर चित्र कथा की चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफ़िसर, प्रीति व्यास ने बताया,

‘ये देश बच्चों के लिए हमारी तरफ़ से तोहफ़ा है जो घर में रहने को मजबूर हैं. इस माहौल में हम ये छोटा सा क़दम ही उठा सकते थे.’  

Pinterest

अनंत पाई जिन्हें अंकल पाई भी कहते हैं ने 1967 में अमर चित्र कथा की शुरुआत की थी. इतिहास, विज्ञान, पौराणिक कथाओं में आने वाले ये कॉमिक्स कई लोगों के बचपन का अहम हिस्सा थीं. ये कॉमिक्स आज भी बच्चों में काफ़ी लोकप्रिय है. टिंकल सबसे पहले 1980 में प्रकाशित हुआ, अनंत पाई ही इसके संपादक थे.


एक ट्वीट के मुताबिक़, ACK Catalogue ये ऑफ़र 31 मार्च तक है और सब्सीक्रपिशन लेने की तारीख़ से 30 दिनों तक फ़्री रहेगी.

सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया-