कस्टमर्स तक जल्द से जल्द सामान पहुंचाने का ग़ज़ब का तोड़ निकाला है Amazon के लोगों ने. सोमवार को Amazon ने अपने कर्मचारियों को एक ऐसी ख़बर दी, जो शायद ही कभी किसी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दी होगी.
Live Mint के मुताबिक, Amazon अपने कर्मचारियों को नौकरी छोड़कर अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए प्रेरित कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Amazon 1 दिन में अपने कस्टमर्स तक सामान पहुंचाने की कोशिश में है और इसलिए ये तरकीब निकाली गई है.
ADVERTISEMENT

Inc के अनुसार, इस Program में स्वीकृत किए गए कर्मचारियों को Amazon 10 हज़ार डॉलर और 2-3 महीने की सैलरी देगी. ये ऑफ़र ज़्यादातर Full-Time और Part-Time कर्मचारियों के लिए है, बशर्ते इस Program के लिए उनका चुनाव हो.

नए ‘Entrepreneurs’ को Amazon Smile Logo वाली नीली Vans दी जाएंगी. कंपनी का अनुमान है कि 20 से 40 डिलीवरी Van वाला व्यक्ति एक साल में 300,000 डॉलर (2,10,78,450.00 रुपए) तक कमा लेगा.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़