कुछ दिनों पहले ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Amazon गलत कारणों से चर्चा में थी और अब एक बार फिर Amazon ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसके कारण देश भर में इसकी आलोचना हो रही है.
दरअसल, Amazon पर ऐसे पायदान बिक रहे थे, जिन पर भारतीय झंडा बना हुआ था और अब देखने में आया है कि Amazon पर ऐसी चप्पलें भी बिक रही हैं, जिन पर गांधी जी की तस्वीर बनी हुई है.
ये आइटम Amazon की इंटरनेशनल वेबसाइट पर $16.99 में उपलब्ध है. इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने झंडे वाले पायदान को लेकर कड़ा रुख अपनाया था और Amazon से इसे तुरंत हटाने को कहा था. उन्होंने ये भी कहा था कि यदि इसे हटा कर माफ़ी न मांगी गयी, तो Amazon के किसी भी कर्मचारी को भारत सरकार वीज़ा नहीं देगी. इसके बाद ये आइटम हटा लिया गया था.