जब से भारत ने अपनी वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की थी, तभी से अंबाती रायडू खेल जगत में चर्चा में थे. पहले चयन न होने की वजह से, फिर विजय शंकर के ऊपर किए ट्वीट के कारण, बाद में चोटिल विजय शंकर की जगह न चुना जाना और आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा.  

Hindustan Times

विजय शंकर वर्ल्ड कप से बाहर हुए, तब उम्मीद की जा रही थी कि उनकी जगह चौथे नंबर के अनुभवी बल्लेबाज़ अंबाती रायडू को इंग्लैंड भेजा जाएगा लेकिन उनकी जगह वनडे एक नए खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को चुना गया, जिसने अभी तक भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला.  

BCCI के अधिकारी सबा करीम ने TOI से बात कर के इस ख़बर की पुष्टी की है कि अंबाती रायडू ने E-mail कर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है.  

अंबाती रायडू के रिटायरमेंट की बात उड़ते ही आइसलैंड क्रिकेट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उन्हें अपने देश के लिए खेलने का निमंत्रण मिल गया. ट्वीट पर आइसलैंड की नागरिकता ग्रहण करने का तरीका भी बताया गया है.  

33 वर्षीय दांये हाथ के बल्लेबाज़ अंबाती रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं.  

रायडू के रिटायरमेंट के फ़ैसले से खेल प्रेमी सकते में आ गए हैं और उनसे अपने फ़ैसले को वापस लेने की अपील भी की जा रही है.