एक जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज़ के दौरान, अमेरिकी सेना के बैंड ने राष्ट्रगान बजाया. 

‘युद्ध अभ्यास 2019’ के आख़िरी दिन वॉशिंगटन डी.सी. स्थित Joint Base Lewis McChord में अमेरिकी सेना बैंड ने ‘जन गण मन’ बजाया. 


बीते शुक्रवार को जॉइंट मिलिट्री एक्सरसाइज़ शुरू हुई थी. 

इससे पहले अमेरिकी और भारतीय सेना के जवानों का असम रेजिमेंट के ‘बदलूराम का बदन’ गाने पर एकसाथ डांस करने वाला वीडियो सामने आया था.


युद्ध अभ्यास भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़े जॉइंट-रनिंग मिलिट्री ट्रेनिंग और डिफ़ेंस को-ऑपरेशन में से एक है. 

वीडियो पर ट्विटर की प्रतिक्रिया-