अमेरिका वाले कुछ भी कर सकते हैं! पर्सनल न होते हुए सीधे मुद्दे पर आते हैं. कोविड-19 पैंडमिक ने सबसे ज़्यादा कहर इस देश पर ढाया है. वैक्सीन आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
लोग वैक्सीन लगाएं इसके लिए अलग-अलग तरीक़े अपनाए जा रहे हैं. एक बेहद अजीबो-ग़रीब तरीक अमेरिका की एक दवाई की दुकान अपना रही है. Ladbible की रिपोर्ट के अनुसार, एक वीड डिस्पेन्सरी वैक्सीन लगवाने वाले को मुफ़्त में गांजा दे रही है.
वैक्सीन लगवाने का सबूत दिखाने पर Greenhouse of Walled Lake आपको प्री-रोल्ड जॉइंट देगा. मिशिगन की इस डिस्पेंसरी के मालिक, Jerry Millen ने बताया कि उनका एकमात्र लक्ष्य है कोविड-19 वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक करना.
Pot for Shots के ज़रिए ये दुकान लोगों की ज़िन्दगी वापस पहिए पर लाने की कोशिश कर रही है. मुफ़्त जॉइंट लेने के लिए न तो कोई स्कीम साइन करनी होगी और न ही अलग से गांजा ख़रीदना होगा. फ़्री जॉइंट पाने के लिए उम्र 21 से ज़्यादा होनी चाहिए और Unexpired मेडिकल कॉर्ड होना चाहिए.
मिशिगन में 5 लाख से ज़्यादा लोग पॉज़िटिव पाए गए थे और 14 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.