केवल भारत ही नहीं दुनियाभर में कई सारी दुकानों और व्यापारों को कोरोना वायरस की मार झेलनी पड़ी है. लोग जैसे-तैसे कर के अपने व्यवसाय को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस बीच हमने ऐसे बहुत से क़िस्से भी सुने जब लोगों ने आगे बढ़कर दूसरों की मदद की. 

ऐसा ही एक क़िस्सा अमेरिका से सामने आया है. जहां Cleveland शहर के एक रेस्टोरेंट Nighttown में एक शख़्स बीयर पीने जाता है और टिप के तौर पर लगभग 2 लाख से ज़्यादा रुपये देता है. मतलब 500 की बीयर के लिए 2 लाख!  

curlytales

आपको बता दें यह रेस्टोरेंट कोरोनावायरस की वजह से आई मंदी की वजह से बंद होने जा रहा था. जिस कारण इस शख़्स ने उन्हें ये रुपये दिए. 

रेस्टोरेंट के मालिक, Brendan Ring ने ये पूरा क़िस्सा अपने फ़ेसबुक पर शेयर किया है. उन्होंने शेयर करते हुए बताया कि जब उन्हें एहसास हुआ कि उस शख़्स ने इतनी बड़ी रक़म की टिप दी है तो वह उनके पीछे भागे, मगर बंदे ने बताया कि उनसे कोई ग़लती नहीं हुई है और जब वह दोबारा खोलेंगे तो उनसे ज़रूर मिलेंगे.   

1965 में खुला ये रेस्टोरेंट, ऑहियो में बढ़ते कोरोना कैसेज़ की वजह से बंद हो रहा है.