चीन में कोरोना वायरस से 1700 से ज़्यादा लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इस वायरस का गढ़ है चीन का युहान शहर.


कोरोना वायरस दुनिया के 25 देशों में फैल चुका है और अब तक इसका कोई इलाज नहीं है.  

कोरोना वायरस से जुड़ी एक काफ़ी अजीब बात सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, 40 साल पहले युहान में फैलने वाली कोरोना वायरस की भविष्यवाणी हो गई थी.


Dean Koontz की 1981 में आई थ्रिलर नॉवल, ‘The Eyes of Darkness’ में ‘Wuhan-400’ नामक एक जानलेवा वायरस का ज़िक्र मिला है. नॉवल में इस वायरस को हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए लैब में बनाया गया था.  

एक ट्विटर यूज़र ने इस बात को दुनिया के सामने रखा. 

इस खु़लासे के बाद इंटरनेट पर सनसनी मच गई-