बॉलीवुड के शहंशाह, अमिताभ बच्चन ने आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को कॉपीराइट नोटिस भेजा. कुमार विश्वास ने हरिवंशराय बच्चन की एक कविता को लय-बद्ध करके अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया.
कुमार विश्वास ने अपने अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया जिसका कैप्शन कुछ यूं था,
‘महाकवि हरिवंश राय बच्चन’ ने ‘Phoenix’ को इस ख़ूबसूरत कविता ‘नीड़ का निर्माण’ द्वारा बख़ूबी समझाया है. सुनिये और शेयर कीजिये’
Mahakavi Harivansh Rai Bachchan defines ‘Phoenix’ in melody ‘Need Ka Nirman’. Listen and share #Tarpan4 @SrBachchan https://t.co/60kYyBujes
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 8, 2017
इसी पोस्ट पर Legendary Actor अमिताभ बच्चन ने Reply किया,
‘ये कॉपीराइट का उल्लंघन है… Legal विभाग इस पर कार्रवाई करेगा.’
this is a copyright infringement .. ! legal will take care of this
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 9, 2017
आप नेता और कवि, कुमार विश्वास ने कदम पीछे नहीं हटाये और अमिताभ के कॉपीराइट उल्लंघन वाले पोस्ट पर Reply कर दिया,
‘सबसे तारीफ़ मिली पर आपसे नोटिस. बाबूजी को समर्पित वीडियो डिलीट कर रहा हूं. Demand के अनुसार, 32 रुपये भेज रहा हूं. प्रणाम’
Rcvd appreciation frm all poet’s family but Notice frm you Sir.Deleting the Tribute video to Babuji.Sending earned Rs 32 as demanded.Pranam🙏 https://t.co/wzq22TZnzf
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) July 12, 2017
जिस वीडियो पर बवाल हुआ उसे कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट से हटा लिया है.
अब ये आप तय करें कि कौन सही है और कौन ग़लत.
Source: Financial Times