कोरोना के चलते घर में बंद रहकर लोगों के पास एंटरटेनमेंट का एक ही ज़रिया बचा है वो है ऑनलाइन एंटरटेनमेंट. फ़िल्में देखना या गेम खेलना लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. ऐसे में एक गेम जो तेज़ी से उभर कर आया था वो था PUBG Mobile मगर सितम्बर में भारत सरकार द्वारा इस गेम को बैन कर दिया गया.
PUBG Mobile के बाद जिस गेम की दीवानगी लोगों के बीच दिखी वो है Among Us. इस गेम को जुलाई में 24 लाख बार डाउनलोड किया गया. ये आंकड़ा अगस्त में 1 करोड़ 80 लाख पहुंच गया और इस गेम ने सितम्बर में 4 करोड़ 19 लाख का आंकड़ा छुआ. गूगल के प्ले स्टोर के साथ एप्पल के एप्प स्टोर में ये गेम टॉप पर बना हुआ है.
जिन लोगों को इस गेम के बारे में नहीं मालूम वो इतना जान लें कि इस गेम को 10 लोगों के साथ खेला जा सकता है. कुल 10 लोगों में 1/2/3 इम्पोस्टर होंगे जिन्हें पकड़ना है. अगर आपको जानना है ये गेम कैसे खेलें तो यहां क्लिक करें.