बंगाल की खाड़ी में उठे तूफ़ान Amphan ने बीते बुधवार को धरती पर क़दम रखा. इसके साथ ही बंगाल और ओडिशा के कई इलाक़े तहस-नहस हो गये.

कहीं पानी में बहती गाड़ियों का नज़ारा दिखा तो कहीं कई बड़े-बड़े पेड़ जड़ों से उखड़े दिखे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, एक सदी में बंगाल में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं में सबसे विनाशकारी है, तूफ़ान Amphan. इस तूफ़ान से अब तक बंगाल में 72 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों घर बर्बाद हो चुके हैं.  

तस्वीरों और वीडियो में देखिए विनाश का मंज़र-