यही तो अमूल है भईया, स्वाद ज़िंदगी का… 

मगर अब इस स्वाद के 2 रुपये और देने पड़ेंगे. क्योंकि अमूल दूध दो रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. बढ़े हुए दाम मंगलवार यानि 21 मई से लागू हो गए हैं.  

khabarindiatv

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फ़ेडरेशन लिमिटेड (GCMMF Ltd.) के बयान के अनुसार,

अमूल दूध के सभी 6 ब्रांड के दाम बढ़ा दिये गए हैं. ये दाम दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड सहित देश के अन्य राज्यों में बढ़े हैं.
zeebiz

अमूल दूध का 500 मिली. वाला पैक अमूल गोल्ड अहमदाबाद में अब 27 रुपये में मिलेगा. अमूल शक्ति का पैक 25, अमूल ताज़ा अब 21 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा अमूल डायमंड का पैक अब 28 रुपये में मिलेगा. गुजरात में गाय के दूध के दाम में फ़िलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है. दाम बढ़ने को लेकर 

zeebiz

अमूल के प्रबंध निदेशक आर. एस. सोढ़ी ने कहा, 

पिछले वित्तवर्ष में अधिक मात्रा में बिक्री होने के कारण हमारे राजस्व में वृद्धि हुई थी जब हमारे उत्पादों की कीमतों में कोई मूल्यवृद्धि नहीं हुई थी लेकिन इस साल हमें मात्रा और मूल्य दोनों स्तर पर वृद्धि होने की उम्मीद है. बढ़े हुए दामों से से सात लाख पशुपालकों को फ़ायदा मिलेगा.  
khabarindiatv

इसके अलावा ये दाम दो साल के बाद बढ़ाए गए हैं. कंपनी की तरफ़ से दूध के दाम बढ़ाने की मुख्य वजह लागत मूल्य में बढ़ोत्तरी को बताया गया है.

आपको बता दें, अमूल के दाम बढ़ने के बाद दूध की अन्य कंपनियां भी जल्द ही दाम बढ़ा सकती हैं.