पेट्रोल की क़ीमत आमसान के पार जा चुकी है, आम जनता पेट्रोल से ऐसे दूरी बना रही है जैसे उसके पास जाते ही जेब में रखे पैसों में आग लग जाएगी. सोशल मीडिया हो या मेनस्ट्रीम मीडिया दोनों जगहों पर पट्रोल मुद्दा बना हुआ है. ऐसे ज्वलंत मुद्दे पर अमूल की विज्ञापन टीम पीछे कैसे रह जाती. उसने वही किया जिसके लिए वो जानी जाती है. इसने अपने विज्ञापन से हंसा कर रुला दिया.
‘अमूल गर्ल’ नाम से मशहूर अमूल की मैस्कॉट हर बार अपना काम कर जाती है. इस बार भी तीर निशाने पर मारा है.
#Amul Topical: Petrol prices hit all time high! pic.twitter.com/U1pWTlodwa
— Amul.coop (@Amul_Coop) May 23, 2018
अमूल की विज्ञापन टीम समकालिन मुद्दों को अपने प्रचार के लिए भुनाती रही है. विज्ञापन का कटाक्ष लोगों को काफ़ी पसंद आता है. पट्रोल की बढ़ी कीमतों पर उनकी ‘फ़्यूल और काटें’ वाला पोस्टर अजय देवगन की फ़िल्म ‘फूल और काटें’ से प्रेरित है, शब्दों की इस कलाकारी को ट्विटर पर लोगों ने ख़ूब सराहा.
Savage as fuel..😀
— siddharth kasliwal (@siddka) May 23, 2018
Amul has it on point every time !!!!
— *Aditya Chaugule* (@AdityaChaugule) May 23, 2018
I am sure someone will label this Amul Girl as anti-national 😅😅
— TheWhiteWalker (@Tauseef12356591) May 23, 2018
Seriously ads u come out with are superb… i really wait for ur ads..
— Farah Daruwalla (@DaruwallaFarah) May 23, 2018
Always on “bull’s eye”. Is Government listening?
— Girish Lad (@GirishMLad) May 23, 2018
Well Played Amul Girl!