नोटबंदी फैसले के बाद लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. कामकाजी लोग, काम छोड़कर एटीएम और बैंकों के बाहर पैसे निकलवाने/बदलवाने के लिए खड़े हैं. ऐसे में ज़्यादा देर खड़े होने के कारण कई लोगों की मौत भी हुई है. कुछ इसी तरह का मामला असम में भी सुनने को मिला. यहां एक बुजुर्ग की मौत ज़्यादा देर तक एटीएम की लाइन में खड़े होने के कारण हो गई.

b’Source/Reuters’

पुलिस के अनुसार, मृत व्यक्ति का नाम अब्दुल मलिक है. वो असम के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के दबाका ब्रांच में पैसे निकालने के लिए दिन भर खड़ा था. उस दौरान उसकी तबीयत ख़राब हो गई. उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.

इस घटना से अब्दुल के परिजन काफ़ी नाराज हैं. वे इसे सरकार की विफ़लता समझते हैं.