बिज़नेस टायकून आनंद महिंद्रा लोगों की प्रतिभा को पहचान उनकी हेल्प करने के लिए जाने जाते हैं. वो कई की बार देसी जुगाड़ से अपना काम निकालने वालों की मदद कर चुके हैं. मगर इस बार उन्होंने एक देसी जुगाड़ की न सिर्फ़ निंदा की, बल्कि उसे ख़तरनाक भी बताया है.
आनंद महिंद्रा ने इसका एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में कुछ लोग लकड़ियों से भरी एक जीप को पलटते दिखाई दे रहे हैं. जिस तरह से वो लकड़ियों को उतारने की कोशिश कर रहे हैं उससे किसी को भी चोट लग सकती थी.
इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- ‘आज एक रैंडम वीडियो मिला जो बहुत ख़तरनाक था. इन्होंने सबसे सस्ता टिपर ट्रक बना दिया. वो भी सभी सुरक्षा नियमों को ताक पर रखते हुए. ये बहुत ख़तरनाक हो सकता था, ख़ासकर उनके लिए जिन्होंने जीप को आगे से पकड़ा था. फिर भी मैं हैरान हूं कि लोग कैसे बिना संसाधनों के काम को मैनेज कर लेते हैं.’
Got this random video today. Crazy. They’ve made this the cheapest possible tipper truck. Violates all safety& loading regulations. Hugely unsafe for those holding the truck up. Yet I marvel at how our people persevere & manage without resources. pic.twitter.com/wYbzp7KjUT
— anand mahindra (@anandmahindra) June 24, 2020
उनके द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोग मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इन लोगों की तारीफ़ कर रहे हैं तो कुछ इसे ख़तरनाक बता रहे हैं. आप भी देखिए:
Necessity is the mother of all Jugad.
— Mr. WorldWide (@MrWldwi) June 24, 2020
God forbid, but slightly more pressure on accelerator would kill those lifting the truck.
— Raunak Khetan (@Khetan1284) June 24, 2020
The guy who randomly wave in the end, is that guy in your project group who only comes to show his face on the day of submission and still gets all the marks
— Vikram Poddar (@BoredRoomComedy) June 24, 2020
👏👏
— चिराग (@nazaranaan01) June 24, 2020
Loll.
— Major Pradnya Parte Jadhav (Retd) (@BPradictive) June 24, 2020
Aatmnirbhar hain yeh log sir…
Survival without recourses.
— Rakesh Chauhan (@RakeshChauhan18) June 24, 2020
Foolish..Jugaad! So dangerous for the men lifting the jeep.
— Ravee🇮🇳 (@ravee02) June 24, 2020
Nothing beats देसी जुगाड 🤣😂
— Sushil S (@Sushil_S23) June 24, 2020
They faith they have on the driver!
— akshay.cb (@sea_beads) June 24, 2020
They are taking risk for unloading than loading
— Rajesh Pendlimadugu (@pendlimadugu_r) June 24, 2020
इस वीडियो के बारे में आप क्या सोचते हैं कमेंट कर हमसे भी शेयर करें?
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.