नई-नई प्रतिभाओं की तारीफ़ कर उन्हें प्रोत्साहित करने को तैयार रहते हैं महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा. इस बार वो एक 60 वर्षीय बुज़ुर्ग के टैलेंट के कायल हो गए हैं. इन्होंने दिव्यांग होने के बावजूद कबाड़ से एक ई-रिक्शा बना डाली है. उन्होंने ट्वीट कर उनसे मिलने और उनकी मदद करने की बात कही है.
इन टैलेंटेड दादा जी का नाम है, विष्णु पटेल, जो गुजरात के सूरत ज़िले के रहने वाले हैं. 60 साल के विष्णु जी जन्म से ही दिव्यांग हैं. वो ठीक से सुन भी नहीं पाते हैं. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक कबाड़ की मदद से एक ई-रिक्शा तैयार की है.

उनका एक वीडियो सोशल मीडिया की गलियों से होते हुए आनंद महिंद्रा तक पहुंच गया. निलेश पटेल नाम के शख़्स ने उन्हें टैग करते हुए बताया कि विष्णु जी कितने टैलेंटेड हैं और शायद आनंद जी को उनकी प्रतिभा पसंद आ जाए.

इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- 'ये शानदार कहानी है, मैं उनसे मिलने पहुंचूंगा और देखूंगा कि क्या मैं उनकी वर्कशॉप में निवेश कर सकता हूं. पर्सनली इन्होंने मुझे इनके जैसे छोटे-छोटे उद्यमियों के लिए अलग से 1 करोड़ रुपये का फ़ंड बनाने के लिए प्रेरित किया है. कई प्रतिभाएं और इनोवेशन पहचान के इंतज़ार में हैं.'
Fabulous story. I’ll reach out to him to see if I can invest in upgradations for his workshop. In fact he’s inspired me to personally set aside ₹1 cr as an initial fund to invest in micro entrepreneurs like him in the country. So much talent & innovation waiting for recognition https://t.co/hM46jv264o
— anand mahindra (@anandmahindra) January 11, 2020
महिंद्रा के ये जवाब लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा है. लोग विष्णु जी और महिंद्रा की तारीफ़ करते दिखाई दे रहे हैं. ये देखिए:
श्री मान,
— Parmanand Mohta 🇮🇳 (@PNMohta) January 11, 2020
नमस्कार 🙏
आप की पारखी नजर..
"कुछ कर गुजरने" वाले लोगों को..
इस तरह स्वयं आगे बढ़ कर "खोजना" प्रोत्साहित करना और अपनी तरफ से हर तरह की मदद करना।
आपको मेरी अन्तर आत्मा से शुभ कामना, आपकी स्वस्थ और मस्त जीवन की ईश्वर से सदैव प्रार्थना।
कोटी नमन 😊🙏
Hats off to you sir for encouraging innovation 😊🙏
— #MiFan Prateik Das (@PrateikDas) January 11, 2020
Excellent. I nevver seen such a visionary leader like you. Many billionaires have vision , people around , strategy etc but no time to be in community like you . You know Lowopeoc heartbeat which is success mantra for you . I live mike away from Mahindra office in Detroit 🙏🏿
— Suresh Tangella (@tangellas) January 11, 2020
देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, बस ज़रूरत है तो इन छुपी हुई प्रतिभाओं को मौक़ा देने की. आनंद महिंद्रा इन प्रतिभाओं को यही मौक़ा दे रहे हैं. इनकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है.
News के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.