हाल ही में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर महिका मिश्रा नामक एक 11 वर्षीय बच्ची का ख़त शेयर किया. इस ख़त में महिका ने आनंद महिंद्रा को हॉर्न से होने वाली परशानी बताते हुए, उसका Solution भी दिया. महिका के बाद आनंद महिंद्रा ने फिर से अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.  

livemint

आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर किये इस वीडियो में आप केरल के थ्रिसूर की रहने वाली इस लड़की को घोड़े पर सवार होकर स्कूल जाते हुए देख सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, ये लड़की घोड़े पर सवार होकर 10वीं की परीक्षा देने के लिये स्कूल पहुंची. स्कूल जाती एक लड़की को कॉन्फ़िडेंस के साथ घुड़सवारी करता देख, आनंद महिंद्रा चकित रह गये और लड़की को अपना हीरो बताते हुए लिखा: 

शानदार! लड़कियों की शिक्षा आगे बढ़ रही है. ये क्लिप विश्वभर में वायरल होने लायक है. ये भी अतुल्य भारत है. 

-आनंद महिंद्रा

इसके साथ ही आनंद महिंद्रा ने सभी से इस वीडियो को शेयर करने का आग्रह भी किया. यही नहीं, वीडियो देखने वाला हर शख़्स लड़की को देखकर हैरान है. सच में इस छात्रा के साहस और हिम्मत की जितनी तारीफ़ की जाये, कम है.