Anand Mahindra Share Price Of Ambassador In 1972: सोशल मीडिया पर आज कल पुराने वक़्त में चीज़ों की सरप्राइज़िग क़ीमत वाले पोस्ट वायरल होते रहते हैं. कभी साइकिल तो कभी बुलेट और कभी किसी रेस्टोरेंट का पुराना बिल वायरल होता है. मगर अब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ऐसी चीज़ की क़ीमत शेयर की है, जिसे पढ़कर लोगों के होश ही उड़ गए हैं. यहां तक ख़ुद आनंद महिंद्रा यक़ीन नहीं कर पा रहे कि कभी इनकी क़ीमत इतनी कम थी.

deccanherald

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर 50 साल पहले एंबेसडर (Ambassador) और फिएट कार (Fiat Car) की कीमतों का खुलासा किया है. इन कारों का दाम उस दौरान इतना कम था कि आज के दौर में उतने में एक बाइक भी नहीं आ पाएगी.

Wikipedia

1972 में बेहद कम थी एंबेसडर और फिएट कार की क़ीमत

बिज़नेस टाइकून ने अपने ट्वीट के ज़रिए 1972 की एंबेसडर और फिएट कार की क़ीमत शेयर करते हुए लिखा कि इसे पढ़ कर उन्हें ख़ुद भी भरोसा नहीं हो रहा है.

आनंद महिंद्रा ने कहा, ‘मैं उस समय जेजे कॉलेज में था. बस से आता-जाता था. मेरी मां कभी-कभी मुझे अपनी नीली फिएट ड्राइव करने की अनुमति दे देती थी. आज ये ख़बर पढ़कर मुझे ख़ुद भरोसा नहीं हो पा रहा है कि उस समय इन गाड़ियों की क़ीमत मात्र इतनी थी.’

Anand Mahindra Share Price Of Ambassador In 1972

दरअसल, उन्होंने एक अख़बार की कटिंग शेयर की. ये ख़बर 25 जनवरी 1972 की है, जिसमें बताया गया कि एंबेसडर और फिएट का दाम बढ़ गया है. अख़बार के कटिंग के मुताबिक, एंबेसडर और फिएट की गाड़ियों की क़ीमत बढ़ गई है. जिसके बाद एंबेसडर की नई कीमत 16,946 रुपये हो गई थी, जबकि फिएट 1100-D की क़ीमत बढ़कर 15,946 हो गई.

इस पोस्ट पर बहुत से लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

क्या आपके घर पर अभी भी एंबेसडर या फिएट कार है?

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में ऑटो चालक हैं बॉलीवुड के जबरा फ़ैन, इस ट्विटर यूज़र ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया नमूना