कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ज़रूरी है. इसलिए लोग इसे मेंटेन करने के लिए नए-नए तरीके भी खोज रहे हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का एक ऐसा ही आइडिया बिज़नेस टायकून आनंद महिंद्रा को भी ख़ूब पसंद आ रहा है. उन्होंने इस शख़्स की तारीफ़ करते हुए उसे जॉब भी ऑफ़र कर दी.
आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक शख़्स का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक ई-रिक्शा दिखाई दे रहा है, जिसमें यात्रियों के बैठने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने का ख़ास इंतज़ाम किया गया है. इसके लिए ड्राइवर ने प्लास्टिक के कवर्स का इस्तेमाल करते हुए पूरे रिक्शा को 5 चेंबर्स में डिवाइड कर दिया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. वीडियो बनाने वाला शख़्स भी ड्राइवर की इस तरकीब की तारीफ़ करता दिख रहा है.
इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-’देश के लोगों में परिस्थितियों के अनुसार ख़ुद को ढाल लेने की अद्भुत क्षमता है. उनकी ये क्षमता देख मैं हमेशा चकित रह जाता हूं.’
The capabilities of our people to rapidly innovate & adapt to new circumstances never ceases to amaze me. @rajesh664 we need to get him as an advisor to our R&D & product development teams! pic.twitter.com/ssFZUyvMr9
— anand mahindra (@anandmahindra) April 24, 2020
सोशल मीडिया पर भी लोग इस ड्राइवर के इनोवेटिव आइडिया की तारीफ़ करते दिखे. ये देखिए:
Jaisi samasya waisa samadhan. 👍
— ATK (@AmiKhairwar) April 24, 2020
Necessity is the mother of invention. !!
— Siva Kumar 🇮🇳 (@nakshatrala) April 24, 2020
Thats almost a “Quarantine Tuk-Tuk”!!Brilliant!!
— NIRANJANA CHELUR (@MAXCHELUR) April 24, 2020
भारत में टैलेंट की कमी नहीं है बस प्रतिभा का सही चुनाव और सही जगह उन्हें काम पर लगाना होगा#जय_भारत🇮🇳@narendramodi @myogiadityanath @DrSunilOjha2 @singhAkela25 @swamy_jitender @nitinHL @ARWIND5043 @sameerbhardwaj1 @MAYANK1857 @vishwakantnoida @AjayPan14521168 @Dineshkpathak
— Anupam Misra #जय_भारत🇮🇳 (@anupammisra20) April 24, 2020
Super 👌👌👌👌
— Krutika Varu 🇮🇳 (@VaruKrutika) April 24, 2020
There is no lack of creativity & capabilities in India.
समय की पराकाष्ठा के साथ सामंजस्य बैठाना किसी भी समाज व देश के कल्याण में विशेष भूमिका होती हैं…. 🙏
— Sandeep Sharma (@Sandeep_Rxl) April 24, 2020
Super
— 😷STAY HOME 😷STAY SAFE 😷 WEAR MASK WHEN GO OUT😷 (@common_man_75) April 24, 2020
वाकई में ये एक ‘इनोवेटिव आइडिया’ है.