महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहते हैं. वो अकसर सोशल मीडिया पर देश और दुनिया की प्रेरणादायक कहानियां भी शेयर करते रहते हैं. लॉकडाउन के इन दिनों में जब लोग मायूस होने लगे हैं तो ऐसी कहानियां लोगों का हौसला बढ़ाने का काम करती हैं. उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. मगर ये वीडियो दूसरे वीडियोज़ से जरा हटके है और प्रेरणादायक भी.

इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा- ‘मैंने लॉकडाउन के बीच ऐसे कई वीडियोज़ देखे हैं, जो हमारे जीवन को नया अर्थ और नए मूल्य तलाशने के लिए प्रेरित करते हैं. मगर ये वीडियो बड़े ही शानदार तरीके से हमें ख़ुद को ढूंढने की सीख देता है. वो भी बिना किसी सेलेब्रिटी, वॉइस ओवर या तस्वीर के.’ 

ये वीडियो क्लिप लोगों को ख़ूब पसंद आ रही है. क्योंकि ये क्लिप मौजूदा हालातों को समझाते हुए लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य को ध्यान में रख कर बनाई गई है और ये अपना संदेश लोगों तक पहुंचाने में कामयाब भी हो रही है. आप भी देखिए लोगों के रिएक्शन:

आप इस वीडियो को देख कर Inspired हुए कि नहीं? 


Newsके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.