सरकार की तमाम कोशिश और ट्रैफ़िक पुलिस की मुश्तैदी के बावजूद, लोग बिना हेलमेट के ही टू-व्हीलर ले कर सड़क पर निकल जाते हैं. ऐसा ही नज़ारा हैदराबाद के अनंतपुर में देखने को मिला, जहां इंस्पेक्टर बी. शुभ कुमार के उस समय होश उड़ गए, जब उन्होंने एक बाइक पर पांच लोगों को बैठे हुए देखा. कुछ न समझ आता देख शुभ भी बाइक वाले के सामने नतमस्तक हो गए. इस तस्वीर को कर्नाटक कैडर के IPS ऑफ़िसर अभिषेक गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया, जिसके साथ ही उन्होंने लिखा कि ‘इसके अलावा अब ये कर भी क्या सकता है?’
What else can he do 😅?
We always have a choice .. chose the safe one ! #BeSafe pic.twitter.com/noLHyAMqBn— Abhishek Goyal (@goyal_abhei) October 10, 2017
शुभ का कहना है कि ‘रोड सेफ्टी को लेकर मैं डेढ़ घंटे का एक प्रोग्राम करके हटा ही था कि मुझे एक बाइक दिखाई दी, जिस पर पांच लोग बिना किसी हेलमेट के सवार थे. बाइक पर Hanumantharayudu नाम का ये शख़्स अपनी बीवी, दो बच्चों और एक रिश्तेदार के साथ मेरी तरफ़ ही चला आ रहा था. सीट पर जगह नहीं होने की वजह से उसने अपने बच्चों को तेल की टंकी पर बैठाया हुआ था. ये देख कर पहले मुझे गुस्सा आया क्योंकि ये शख़्स रोड सेफ्टी प्रोग्राम के समय भी मौजूद था, पर उसके लिए ये सब बस एक मज़ाक था. इसे देख कर मैंने तो बस हाथ जोड़ लिए. मुझे देख कर Hanumantharayudu मुस्कुराया और मन ही मन क्या बोला मुझे ये नहीं पता.’
ख़ैर, ये तो ख़बर है पर आप नियमों को ताक पर रख कर ख़ुद की जान के साथ खिलवाड़ न करें.