आंध्र प्रदेश के Excise Minister के.एस. जवाहर ने कई लोगों के दिल की बाद मीडिया में बोल दी. उन्होंने कहा कि बियर हेल्दी ड्रिंक होती है और वो इसे साबित करने को भी तैयार थे. राज्य की नई शराब नीति पर महिलाओं द्वारा किए गए विरोध की बात पर एक टीवी न्यूज़ चैनल पर मंत्री जी ने ये बात कही साथ ही ये भी कहा कि सरकार बियर को हेल्दी ड्रिंक के तौर पर प्रमोट करेगी.

मंत्री जी का ये बयान झट-पट वायरल हो गया जिसमें वो कह रहे हैं, ‘कौन कहता है कि बियर हेल्दी ड्रिंक नहीं है?’ इसके बाद मंत्री जी ने चैनल पर कोई सफ़ाई नहीं दी लेकिन बाद में एक WhatsApp मेसेज में बियर के फ़ायदे भेजे जिसमें लिखा था-
बियर में कैंसर विरोधी गुण होते हैं, हृदय रोग से बचाव होता है, मनोभ्रम (एक तरह का दिमागी रोग) और कोरोनरी रोग में फ़ायदा मिलता है.

मंत्री जी के कहने के देरी थी, सभी पीने वालों ने ट्विटर पर अपनी खुशी व्यक्त की!
Andhrpradesh excise minster #KSJAWAHAR calls beer a healthy drink ….seems like consumed som healthy drink before attending show 😂😂😂
— deepak sharma (@back2wind) July 4, 2017
Is it going to be Beer-bal days in Andhra Pradesh?High on spirits and low on performance? Minister says beer is good for health
— M Somasekhar (@Som_mulugu) July 5, 2017
They say Beer is good for health. Its cheaper too then why shut Beer Pubs?
— Bob (@BobLobo9959) July 2, 2017
Andhra minister says beer a health drink, promotes its sale https://t.co/SYbwMbpVR8 #apexciseminister #ksjawahar @naralokesh @republic
— Venkatesh (@anekalla_venkat) July 4, 2017