आंध्र प्रदेश में जमाई षष्ठी नाम की एक परंपरा है. इसमें लड़के की सासु मां अपने दामाद के आने की ख़ुशी में ख़ास तरह के पकवान बना कर उसका स्वागत करती हैं. इसके लिए वो 2 या 4 प्रकार के व्यंजन नहीं, बल्कि 67 प्रकार के पकवान तैयार करती हैं. सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो वायरल हो रहा है, उसने भी अपने दामाद के लिए ये स्पेशल थाली तैयार की है.
67 प्रकार के व्यंजन वाली इस थाली में 5 कैटेगरी के आंध्र प्रदेश के पकवान होते हैं. इनमें ड्रिंक्स, स्टार्टर्स, चाट, मेन कोर्स और मिठाई होती है. इन 5 कैटेगरी में ही ये 67 प्रकार के व्यंजन शामिल होते हैं.
आंध्र प्रदेश की इस महिला ने भी ये थाली बनाई है और वीडियो के लास्ट में उन्होंने बताया कि ये थाली उनके रेस्टोरेंट में उपलब्ध है. इसलिए जिसे भी अपने दामाद के लिए ये स्पेशल थाली बनवानी है वो उनके रेस्टोरेंट से ऑर्डर कर सकता है.
This lady has prepared a 67-item Andhra five-course lunch for her visiting son-in-law, consisting of a welcome drink, starters, chaat, main course and desserts! Wow! #banquet pic.twitter.com/Li9B4iNFvc
— Ananth Rupanagudi (@rananth) July 8, 2020
इस थाली को देख ट्विटर सेना भी बौराई सी नज़र आ रही है. कोई कह रहा है इसे खाकर दामाद का हाज़मा ख़राब हो जाएगा, तो कोई कह रहा है ऐसी सासू मां सबको मिले. आप भी देखिए लोग क्या कह रहे हैं इस थाली के बारे में:
Poor guy how will he eat all this …. and gowwill we digest the cynicism this video seems to have unleashed😳
— RJ ginnie (@rjginnie) July 8, 2020
Hope she has a few packets of Eno at home
— BG Mahesh (@bgmahesh) July 8, 2020
Hope she cooks for her daughter in law this way too 🍕 https://t.co/StqEzlyH1F
— Aparna Jain (@Aparna) July 8, 2020
This meal is for how many days.
— Shakuntalaputra raghavendra 🇮🇳 (@Raghvarma) July 8, 2020
Do you have one more daughter?I will marry her please!
— BadDoctor (@ows316) July 8, 2020
I can travel if it’s a Nonveg meal…😉
— A (@doctoranil2001) July 8, 2020
Does she have another girl. Will divorce and remarry
— Optimist (@opt_i_mistic) July 8, 2020
I wish every man should get such an affable mother-in-law who prepares a whopping 67-item Andhra 5 course meal. 😬😬 https://t.co/7LH2TyfTgN
— Vishwas Dass (@VishwasDass) July 8, 2020
Lucky Son-in-law
— stay home stay safe (@kiran_mestry) July 8, 2020
Lagata hai NRI damad hai.
— Aaryan gupta (@Aaryang21421097) July 8, 2020
oh my goddddd..
— Ana-mika 🥂 (@Ana_mika2) July 9, 2020
How many hours did it take to prepare so many dishes??
Newsके और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.