इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक भालू किसी डिब्बे को ज़ोर ज़ोर से ज़मीन पर पटकता हुआ दिखाई दे रहा है. भूख से बिलखता ये भालू डिब्बे को इसलिए पटक रहा है ताकि कुछ खाने को मिल जाए.

ये मामला छत्तीसगढ़ के किसी ग्रामीण इलाके में स्थित मंदिर का बताया जा रहा है. भोजन की तलाश में जुटे दो भालू इस क़दर परेशान हो गए कि वो मंदिर परिसर में रखे डस्टबिन को ही पटकने लगे.
दरअसल, ये भालू मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों द्वारा दिए भोजन पर ही निर्भर रहते थे. लेकिन देशभर में लॉकडाउन के चलते मंदिर बंद होने से ये मंदिर बंद हैं. इसलिए भालू के इस जोड़े के सामने खाने-पीने की समस्या पैदा हो गई है.

भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
‘मंदिर बंद हैं. ये भालू डस्टबिन में खाना ढूंढने आया, लेकिन जब उसे कुछ नहीं मिला तो गुस्से में आकर डस्टबिन को चारों ओर पटकने लगा. इसलिए सुझाव दिया जाता है कि जंगली जंगली जानवरों को भोजन नहीं दिया जाना चाहिए’.
Temples are closed. So sloth bears are not finding any food. Coming & going back. Here two scrambling the dustbin or playing with it in temple in Chattisgarh. That is why it is suggested that wild animals should not be provided food. Sent by a friend via whatsapp. pic.twitter.com/ke131vrYz3
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) April 13, 2020
वाइल्ड लाइफ़ रेस्क्यू एक्सपर्ट अर्पित मिश्रा ने भी वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
‘मंदिर बंद हैं. भक्तों द्वारा दिए गए प्रसाद और खाद्य सामग्री पर निर्भर ये भालू अब नाराज़ हैं और मंदिरों के आसपास डस्टबिन में भोजन की तलाश कर रहे हैं’.
Video from Chattisgarh
— Arpit Mishra, MP Forest (@ArpitForest) April 13, 2020
As temples are closed . Sloth bear dependent on prasad & food stuff given by devotees are now angry and looking for it in dustbin around temples. @pradeepifsmp@RandeepHooda @deespeak @minting99 @anilkumble1074 @BittuSahgal @ pic.twitter.com/qE9Z92kcv7
क्या करें साहब पेट की ये भूख है ही ऐसी चीज़! इन दिनों भूख से न सिर्फ़ जानवर, बल्कि इंसान भी उतने ही परेशान हैं. आख़िर इस परेशानी को लेकर जाएं भी तो किसके पास? न शासन है न ही प्रशासन! ऐसे में भूख से ग़ुस्सा नहीं आएगा तो क्या आएगा?