डेयरिंग

काफ़ी डेयरिंग
पुलिस से पंगा लेने वाले

उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद ज़िले में पाए गए हैं ऐसे ही एक शख़्स, जिन्होंने ले लिया पुलिस से पंगा. पेशे से इलेकट्रिशियन, श्रीनिवास ने लाइनपार पुलिस स्टेशन की बिजली काट दी. पुलिस ने उनका 500 का चालान काट दिया था और 4 घंटे के अंदर श्रीनिवास ने उसका बदला ले लिया.  

Times of India
मैं लोकल पावर स्टेशन से, बड़ी चपेटी से अपनी बाइक बनवाकर लौट रहा था. हेल्मेट न पहनने के लिए सब-इंस्पेक्टर रमेश चंद्र ने मेरा 500 का चालान काट दिया. मैंने अपने जुनियर इंजीनियर से उनकी बात भी करवाई थी, पर उन्होंने किसी की नहीं सुनी.

-श्रीनिवास

श्रीनिवास ने आगे बताया कि पुलिसवाले उसे ट्रैफ़िक नियम समझाने लगे. 

मैंने उन्हें बिजली बिल समय पर न देने की पेनल्टी बताई. लाइनपार थाने का 6.62 लाख का बिल बकाया है. बाद में मैंने उनकी बिजली काट दी.

-श्रीनिवास

Skymet Weather

डीवीववीएनएल, फ़िरोज़ाबाद के सब-डिवीज़नल ऑफ़िसर, रनवीर सिंह ने बताया,


‘थाने को बिल चुकाने के कई रिमाइंडर भेजे गए थे. बुधवार को हमने पेंडिंग बिल का रि-वेरिफ़िकेशन करवाया और पाया कि पुलिस डिपार्टमेंट को 7 लाख का बिल चुकाना है. 2016 से उन्होंने 1 पैसा भी नहीं भरा है. इलेक्ट्रिशियन और बाक़ी कर्मचारी चालान कटने पर काफ़ी नाराज़ थे. उन लोगों को पिछले 4 महीनों से सैलरी नहीं मिली थी और श्रीनिवास ने 500 न देने की बात भी कही.’  

पुलिस का कहना है कि डीवीवीएनएल को 1.15 करोड़ का बिजली बिल दिया गया है और बाक़ी बचा पैसा भी चुका दिया जाएगा.