मुज़फ्फ़रपुर में श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के वॉर्ड्स और पूरा आईसीयू ‘चमकी’ बुखार से पीड़ित बच्चों और उनके परिजनों से भरे पड़े हैं. आलम ये है कि एक-एक बिस्तर पर 2-3 बच्चे लेटे हैं.
कई चैनल और अख़बार के पत्रकारों की तरह ही आजतक चैनल की एक्ज़िक्यूटिव एडिटर अंजना ओम कश्यप भी अस्पताल से रिपोर्टिंग कर रही थी.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंजना ICU में घुसकर रिपोर्टिंग कर रही हैं. अस्पताल में डॉक्टर, बिस्तर, नर्स की कमी अंजना जी पहले ही दिखा चुकी हैं. वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि जितने भी डॉक्टर, नर्स हैं वो क्षमता से बढ़कर बच्चों का ध्यान रखने की कोशिश कर रहे हैं. अंजना जी अपने सवालों से उनको काम करने से रोक रही हैं. एक नर्स बच्चे को दवाई दे रही है, जिसके बीच में ही अंजना ने अपना माइक घुसा दिया.
ये सब ICU में हो रहा है.
सोशल मीडिया पर इस रिपोर्टिंग के लिए अंजना को काफ़ी लताड़ा जा रहा है और इनमें से ज़्यादातर ट्वीट्स में उन्हें भावनाहीन कहा जा रहा है:
#AnjanaOmKashyap …cheap reporting ….trp hungry
— aditya gupta (@adityagupta36) June 18, 2019
#AnjanaOmKashyap media is biased i know but media is so cheap that i really dont know..do u have guts to ask question to government..dud u ask @ demonetisation? Did u ask @ jobs..did u ask @ farmer suicide? Finally did u ask urself that is it journalism? pic.twitter.com/EiaCDanMqi
— imran…a simple guy (@sainir786) June 19, 2019
After this type of reporting by #AnjanaOmKashyap pic.twitter.com/Xdqufu6inP
— CHETAN (@bharti_swaroop) June 19, 2019
This is well deserving meme for you @anjanaomkashyap #AnjanaOmKashyap pic.twitter.com/S6EORAL50i
— Dhiraj (@nimjedhiraj1) June 19, 2019
IMA or IPS should speak and these godi media should be booked under following acts #AnjanaOmKashyap pic.twitter.com/yxS8juJeM6
— AlterEgo (@IsTruthDead) June 19, 2019
#AnjanaOmKashyap a journalist who is actually a BJP spokesperson and does completely biased journalism in favour of BJP ….if she has guts ask health ministry not a doctor who is trying to his best to save patients life
— arihant surana (@1_arihant) June 19, 2019
She was roaming in ICU with untied long hairs, and disturbing and alleging already overloaded staff, who are treating double the capacity of ICU #AnjanaOmKashyap
— nominikhi (@nominikhi) June 19, 2019
यह बेहद खतरनाक पत्रकारिता है.. ये लड़की पत्रकारिता नहीं जालसाजी कर रही है।
— Gaurav Gulmohar (@gauravgulmohar) June 18, 2019
शर्मनाक
डॉक्टर पहले से ही कम है और मीडिया वाले इनको थर्ड डिग्री दिए जा रहे हैं, अस्पताल में चिल्ला रहे हैं माइक लेकर और वो भी बड़े बड़े ऐंकर .. समझना होगा इंडिया- पाक का मैच नहीं है कि जम कर हल्ला कर लिए.. मेडिकल रिपोर्टिंग का सलीक़ा होता है
— Saurabh shukla (@Saurabh_Ndtv) June 19, 2019
100% agreed … साल भर बैठ के "मंदिर वहीं बनेगा या नहीं" पर डिबेट करेंगे और फिर जब लोग मरने लगेंगे तो डॉक्टर के मुँह में माइक ठूंस कर पूछेंगे । 1 हफ्ते में ही ये फिर पुराने ढर्रे पर आ जाएंगे।
— shiv ram krishna p.. (@shiv_486) June 18, 2019
ट्वीट्स में ये भी कहा गया कि उन्होंने इतनी ही सख़्ती से भ्रष्ट नेताओं, नोटबंदी और बड़े घोटालों पर सवाल क्यों नहीं किये.