एमएच 370 याद है आपको? वही एयरलाइंस, जो आज से तीन साल पहले रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई थी और जिसे ढूंढने के लिए कई देशों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था? मलेशिया के इस विमान को लेकर अब एक और नई थ्योरी सामने आ रही है.

कनाडा के एक मानवाधिकार एनजीओ के डायरेक्टर आंद्रे मिलने का मानना है कि वो इस रहस्यमयी मामले की तह तक पहुंच सकते हैं.

Theconspiracyfiles

मिलने के मुताबिक, इस प्लेन में 228 यात्री सवार थे. चार लोग इस प्लेन में चढ़ नहीं पाए, जिससे यात्रियों की संख्या 224 हो गई थी. इन यात्रियों के साथ ही प्लेन में दो बच्चे और 12 क्रू के लोग भी मौजूद थे, जिससे इस प्लेन में कुल लोगों की संख्या 238 हो जाती है लेकिन विमान के अधिकारियों ने इस विमान में मौजूद लोगों की संख्या को 239 बताया है.

आंद्रे का मानना है कि ये अतिरिक्त शख़्स आतंकी भी हो सकता है और शायद इसी शख़्स की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ हो. उन्होंने कहा कि ऐसी भी संभावना है कि इसने कॉकपिट का कंट्रोल लेने की कोशिश की हो और इसी चक्कर में प्लेन क्रैश हो गया हो.

गौरतलब है कि आंद्रे पहले ऐसे शख़्स नहीं है, जो एमएच 370 को लेकर एक थ्योरी के साथ सामने आए हैं. तीन साल पहले गायब हुए इस विमान के बारे में सोशल मीडिया से लेकर पश्चिमी मीडिया अब तक कई Conspiracy Theories के साथ सामने आ चुका है. इन तीन सालों के दौरान इस विमान की गुमशुदगी की कई अजीबोगरीब Theories सामने आई हैं.

कई लोगों का मानना है कि इस विमान का रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपहरण कर लिया है और कजाकिस्तान पहुंचा दिया है. ऐसा भी माना जाता रहा है कि पायलट के टॉयलेट ब्रेक लेने के चलते प्लेन का नियंत्रण गडबड़ा गया और ये क्रैश हो गया था. वहीं सुपरनैचुरल विशेषज्ञों का मानना था कि एलियंस ने इस विमान को उड़ा दिया था और कुछ ऐसे भी हैं जो मानते हैं कि ये विमान कहीं और नहीं बल्कि सीआईए बेस के पास ही स्थित है.

Source: Dailymail