Anshul Soni Web Developer : आपके लिए एक दिलचस्प सवाल है. आप जब 12 साल के थे, तो आप क्या कर रहे थे? हो सकता है कि आप में से कुछ लोगों को याद हो, लेकिन ऐसे बहुत से लोग होंगे, जिनकी मेमोरी में कोई ऐसी बात ध्यान होगी, क्योंकि हम ऐसा कुछ कर ही नहीं रहे थे, जिसे याद रखा जाए. इस उम्र में जहां ज़्यादातर 90s के बच्चे तो ये अंदाज़ा लगाने की कोशिश कर रहे होंगे कि स्कूल में कंप्यूटर को स्विच ऑन या ऑफ़ कैसे करा जाए. वहीं, दूसरी तरफ़ हाल ही में अंशुल सोनी नाम का एक 12 साल का बच्चा सबसे यंग वेब डेवलपर बन गया है.
कौन हैं अंशुल सोनी?
जी हां, आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है, लेकिन अंशुल का अपना एक LinkedIn अकाउंट है, ख़ुद की वेबसाइट है और वो कई वेब एप्लीकेशन के फ़ाउंडर भी हैं. उनके LinkedIn अकाउंट के मुताबिक, अंशुल सोनी सांतवी कक्षा के स्टूडेंट हैं और एक वेब डेवलपर हैं, जिन्होंने कई वेब एप्लीकेशन जैसे ‘CodeINBlogs’ फाउंड की हैं. साथ ही वो ‘SOS Tech Inc’ में फ्रंट एंड डेवलपर हैं. वो राजस्थान के भीलवाड़ा से हैं और एक ग्राफ़िक व UI/UX डिज़ाइनर भी हैं.
ये भी पढ़ें : एलिस थॉमस, वो महिला जिन्होंने हज़ारों बेसहारा बच्चों को सहारा बनकर उन्हें दिखाई नई दिशा
लोग दे रहे रिएक्शन
उनकी यूनिक कोडिंग स्किल्स ने उन्हें स्पॉटलाइट में ला दिया है और लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं. उनके वेब डेवलपर की ख़बर वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर ये शेयर कर रहे हैं कि जब वो इस उम्र में थे, तो क्या कर रहे थे. आइए आपको इस पर लोगों के ट्विटर पर मिले-जुले रिएक्शन दिखाते हैं.