कर्नाटक पुलिस ने एक स्कूल के बच्चों व प्रबंधकीय टीम के ख़िलाफ़ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. मामला कर्नाटक के बीदर का बताया जा रहा है. आरोप है कि स्कूल के बच्चों ने एनआरसी और सीएए के ख़िलाफ़ एक नाटक प्रस्तुत कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपमानित किया है.

दरअसल, बीते रविवार को बीदर के ‘शाहीन एजुकेशन इंस्टीट्यूट’ के बच्चों ने एनआरसी और सीएए के ख़िलाफ़ एक नाटक प्रस्तुत किया गया था. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल होने के बाद बीदर पुलिस ने स्कूल के बच्चों व प्रबंधकीय टीम के ख़िलाफ़ IPC की धारा 504, 505(2), 124 A, 153 A और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.

जबकि स्कूल की ओर से बताया गया है कि ये नाटक कक्षा चार के बच्चों की ओर से देश की वर्तमान हालत को बयां करते हुए बनाया गया था.
ये मामला सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश रक्ष्याल की शिकायत पर दर्ज किया गया है. शिकायत में कहा गया है कि, नाटक में छोटे-छोटे बच्चे इस तरह की बात करते हुए नज़र आए कि एनआरसी और सीएए के लागू होने से देश के मुसलमानों को हिंदुस्तान से बाहर निकाल दिया जाएगा.
Recently on d anniversary of Shaheen's school in Bidar city, children played a short skid against CAA & NRC. & made a controversy by saying our beloved PM as a cheap teaseller, further in d play children said if the PM comes to u & ask about documents then beat him with chappals pic.twitter.com/LH9qjBpMoM
— Enchanted_Virgo 🇮🇳 🚩 (@Snowflake_3925) January 27, 2020
आरोप है कि इसी क्रम में नाटक में एक बच्ची अपनी बात रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती हुई नज़र आई. इस दौरान ये भी कहा गया कि एनआरसी और सीएए को लागू न होने देने के कारण एक समुदाय के लोगों को देश छोड़कर जाना पड़ेगा.

शिकायकर्ता सोशल एक्टीविस्ट नीलेश रख्सायल ने साथ ही कहा है कि इस नुक्कड़ नाटक के ज़रिए ये संदेश देने की कोशिश की गई कि सीएए और एनआरसी से देश के मुसमलानों को बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो के ज़रिए समाज में गलत संदेश दे रहा है. वीडियो के ज़रिए सरकार की नीतियों और सरकार के ख़िलाफ़ माहौल बनाया जा रहा है.

इस नाटक के एक वीडियो को बीदर के मोहम्मद यूसुफ़ रहीम द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जिसके ये वायरल होने लगा.