हाल ही में एंटी-करप्शन ब्यूरो की टीम कर्नाटक के शहर हुब्बली के कमर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के डिप्टी कमिश्नर के घर छापा मरने पहुंची. यहां छापे के दौरान अधिकारियों को करीब 7000 साड़ियां मिली. इन साड़ियों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.
अधिकारियों ने इस बाबत जब कमिश्नर की पत्नी से पूछताछ की, तो उन्होंने कहा कि वो साड़ियों का बिज़नेस करती हैं, पर जब अधिकारियों ने सख्ती दिखाई तो सारा मामला सामने आ गया.
ACB के अधिकारी का कहना है कि ‘हम 6 घंटों तक लगातार साड़ियों की गिनती करते रहे.’ इसके अलावा घर से ज़मीन के कई कागज़ भी मिले हैं, जिनसे बेंगलुरु में खेती की ज़मीन के साथ ही फ्लैट और प्लॉट का पता चला है. कमिश्नर के दो बच्चे हैं, जो विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं.
Feature Image Source: kanjivaram