‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ लखनऊ पुलिस के एजेंडे में फिर से शामिल हो गया है. अब पुलिस महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों और बार-बार अपराध दोहराने वाले अपराधियों के ख़िलाफ़ आक्रामक रूख अख़्तियार करेगी. ख़बरों के मुताबिक, यूपी के अन्य ज़िलों में भी जल्द ही ‘एंटी रोमियो स्क्वॉड’ काम करने लगेगा.
लखनऊ की इंस्पेक्टर जनरल लक्ष्मी सिंह के अनुसार, ‘अगले कुछ महीनों में इस गहन अभियान का परिणाम नज़र आएगा, जो छेड़छाड़, टिप्पणी करने वालों और इस तरह के अन्य अपराधों को प्रकट करेगा. हमने मुख्यमंत्री को एक प्रेजेंटेशन दिया और उसके बाद री-मॉडल्ड यूनिट को चालू किया गया’.
लखनऊ और उसके आसपास इलाक़ों में ‘एंटी-रोमियो स्क्वॉड’ ने पिछले महीने आपत्तिजनक कृत्यों में लिप्त 30,000 से अधिक युवकों को लिखित चेतावनी दी है और अपराध दोहराने वाले 2,491 अपराधियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया है, जिनमें से कई पर ‘गुंडा एक्ट’ भी लगाया गया है.
प्रोटोकॉल के तहत सबसे पहले पीछा करने वालों और भद्दे कमेंट करने वालों को सार्वजनिक रूप से प्रचारित किया जाता है. इसके बाद भी अगर वो नहीं सुधरते हैं तो फिर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई होती है.
बता दें स्क्वॉड ने राज्यभर में क़रीब 10 लाख क्षेत्रों में गश्त और जांच की, इस दौरान 16,299 युवाओं पर शांति भंग करने का जुर्माना लगाया. अश्लीलता के लिए 1,000 और पिछले एक महीने में गुंडा अधिनियम के तहत 1,491 केस दर्ज किए गए. कुछ ज़िलों में गुंडा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लोगों को गांवों से बाहर कर दिया गया.