बधाई हो!  

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के जीवन का नया अध्याय शुरू चुका है. आज दोपहर विराट-अनुष्का को एक बच्ची के माता-पिता बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया है और दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं.

indiatvnews

विराट कोहली ने ट्विटर पर फ़ैंस के साथ ये गुड न्यूज़ साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिये शुक्रिया भी अदा किया है. इसके साथ ही विराट ने उनकी प्राइवेसी का सम्मान रखने की बात कही. विराट का दिल छू लेने वाला पोस्ट देखिये. 

आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेग्रेंसी की ख़बर शेयर की थी. हाल ही में उन्हें कई बार मेडिकल चेकअप के लिये भी जाते हुए देखा गया. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि वो जनवरी में बच्चे को जन्म दे सकती हैं.

हमारी तरफ़ से विराट और अनुष्का को मम्मी-पापा बनने की ढेर सारी बधाईयां.