बधाई हो!
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के जीवन का नया अध्याय शुरू चुका है. आज दोपहर विराट-अनुष्का को एक बच्ची के माता-पिता बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अनुष्का ने एक बेटी को जन्म दिया है और दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं.
विराट कोहली ने ट्विटर पर फ़ैंस के साथ ये गुड न्यूज़ साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिये शुक्रिया भी अदा किया है. इसके साथ ही विराट ने उनकी प्राइवेसी का सम्मान रखने की बात कही. विराट का दिल छू लेने वाला पोस्ट देखिये.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 11, 2021
आपको बता दें कि पिछले साल अगस्त महीने में अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेग्रेंसी की ख़बर शेयर की थी. हाल ही में उन्हें कई बार मेडिकल चेकअप के लिये भी जाते हुए देखा गया. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि वो जनवरी में बच्चे को जन्म दे सकती हैं.
हमारी तरफ़ से विराट और अनुष्का को मम्मी-पापा बनने की ढेर सारी बधाईयां.