बेशक iPhone बहुत से लोगों के लिए स्टेटस सिंबल की तरह है, जिसे ले कर उनकी दीवानगी का आलम पागलपन की हद तक है. भले ही iPhone वाले खुद को लीग से हट कर समझते हों, पर फैक्ट्स कुछ और ही कहते हैं.

दरअसल हाल ही में आयी रिपोर्ट का कहना है कि अप्रैल से ले कर जून तक सैमसंग का Galaxy S8 स्मार्टफोन मार्किट में सबसे ज़्यादा डिमांड पर रहा, जिसका असर कंपनी के कारोबार पर भी देखने को मिला.

इस कारोबार की बदौलत सैमसंग ने 72.9% की बढ़त बनाते हुए करीब 12.6 बिलियन डॉलर की कमाई की, जबकि Apple कमाई के मामले में सिर्फ़ 10.6 बिलियन डॉलर पर सिमट गया. इस वजह से सैमसंग, Apple से 2 बिलियन डॉलर आगे निकल गया. आंकड़ों का कहना है कि इसके पीछे सिर्फ़ सैमसंग के Galaxy S8 का ही नहीं, बल्कि मेमोरी चिप्स का भी हाथ है.

apple

कमाई का ये अंतर Apple के लिए चुनौती की तरह है और मार्किट में अपनी दोबारा वापसी के लिए Apple बहुत ही जल्द कोई नया फ़ोन लॉन्च कर सकता है. हालांकि ये तो वक़्त ही बताएगा कि इस चुनौती को Apple कैसे स्वीकार करता है?