बीते मंगलवार Apple ने iPhone की 10वीं सालगिरह पर अमेरिका के Cupertino शहर में आयोजित एक इवेंट में तीन नए iPhone लॉन्च किए. ये इवेंट Apple Park में स्थित Steve Jobs Theater में आयोजित किया गया. इन तीन फ़ोन्स के मॉडल इस प्रकार हैं, iPhone 8 और iPhone 8 Plus और iPhoneX. लेकिन iPhoneX लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा क्योंकि इस फ़ोन में कई एडवांस फीचर्स हैं.

iPhoneX इस स्मार्टफोन में बहुत कुछ नया है. तो आइये जानते हैं इसमें क्या-क्या खूबियां हैं.
– iPhoneX में 5.8 इंच OLED मल्टी टच edge-to-edge डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इसमें होम बटन भी नहीं है.
– इस फ़ोन में फेशियल रिकॉग्निशन के लिए फेस आईडी भी दिया गया है.
– iPhone X के फ्रंटऔर बैक में ग्लास डिजाइन है और इसके किनारे Surgical grade stainless steel से बनाये गए हैं.
– ये फ़ोन वॉटर रेजिस्टेंट है, जो Space gray और silver दो कलर्स में उपलब्ध होगा. पिछले फ़ोन के मुकाबले इसमें पिक्सल डेंसिटी ज़्यादा है.

– iPhone X की स्क्रीन 5.8 इंच की है और इसका Resolution 2436X1125 है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 है.
आइये अब जानते हैं कि पहले के iPhone और iPhone X में क्या अंतर है.
– iPhone के पहले फ़ोन्स में होम बटन होता है, जिसको iPhone X में हटा दिया गया. अब स्क्रीन को स्वाइप करके होम बटन की तरह काम करेगा.
– पहले होम बटन पर टच आईडी दी जाती थी, लेकिन अब टच आईडी को फेस आईडी से रिप्लेस कर दिया गया है. ये आपका चेहरा देखकर अनलॉक होगा. इसके लिए इसमें डुअल कोर कस्टम चिपसेट लगाया है जो चेहरे को पहचानने का काम करता है.

– iPhone X में 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल ड्यूल कैमरा और टेलीफोट कैमरा ƒ/1.8 और ƒ/2.4 और जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन है. वीडियोग्रफी के लिए इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिया गया है.

iPhone X की शुरुआती कीमत 999 डॉलर यानी करीब 63 हज़ार रुपये है, जिसमें आपको 64GB वैरिएंट मिलेगा. वहीं 256GB वैरिएंट वाले iPhone X की कीमत 1,149 डॉलर यानी लगभग 73513 हज़ार रुपये होगी. iPhone X के लिए प्री ऑर्डर्स 27 अक्टूबर से शुरू होंगे और इसकी बिक्री 3 नवंबर से शुरू होगी.
भारत में iPhone X 3 नवंबर को लॉन्च होगा और यहां इसकी शुरुआती कीमत 89,000 रुपये होगी. जबकि इससे पहले लॉन्च हुए iPhone 7, 32GB और 128GB मॉडल्स की शुरूआती कीमत क्रमशः 56,200 और 65,200 रुपये थी.