Apple ने बुधवार को कैलिफ़ॉर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में iPhone के तीन नए मॉडल रिलीज़ किए: iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR.

iPhone XS को भी तीन Variants में लॉन्च किया गया है. इसके 64 GB Variant की क़ीमत 71, 800 रुपए, 256 GB Variant की क़ीमत 89,800 रुपए और 512 GB Variant की क़ीमत 1,04,200 रुपए है. iPhone XS Max में 6.5 इंच का डिस्प्ले है.

Popsci

iPhone XS Max को 64 GB, 256 GB और 512 GB Variants में लॉन्च किया गया है. ये मॉडल Space Grey, Silver और Gold Finish Color में उपलब्ध होगा. भारत में iPhone XS Max के 64 GB Variant की क़ीमत 1,09,900 रुपए, 256 GB Variant की क़ीमत 1,24,900 रुपए, 512 उ Variant की क़ीमत 1,44,900 रुपए रखी गई है.

iPhone XR के 64 GB Variant की क़ीमत 99,900 रुपए, 256 GB Variant की क़ीमत 1,14,900 रुपए और 512 GB Variant की क़ीमत 1,34,900 रुपए रखी गई है. iPhone XR में Liquid Retina LCD Screen है. ये 6 Color Variant (Black, Blue, Coral, White, Yellow, Red) में लॉन्च किया गया.

NDTV

iPhone XS और iPhone XS Max की Pre-ordering 14 सितंबर से शुरू हो जाएगी. 28 सितंबर से ये भारत में उपलब्ध होंगे.

ये सारे iPhone के मॉडल्स के ही Upgraded Version हैं.

इन तीनों Models में iPhone XR ज़रा सस्ता है, लेकिन साथ ही इसमें से कुछ फ़ीचर्स भी नहीं हैं.

Indian Express

तीनों नए मॉडल्स में कुछ Unique Features हैं. iPhone XS में 5.8 इंच का डिस्प्ले है और कुछ Upgraded Camera Features हैं.

तीनों नए मॉडल्स के Core Features Same हैं. तीनों में Dual Sim सुविधा है, तीनों iOS 12 पर चलते हैं और तीनों में ही Apple A12 Bionic SoC ने Processor दिया गया है.

हमारे तो बस के बाहर है जी, अगर आप में से किसी को लेना है तो जानकारी दे दी है.

Source: NDTV