अमेरिकी कंपनी Apple ने भारत में अपने फ़्लैगशिप फ़ोन, iPhone 11 की Manufacturing शुरू कर दी है. ये पहली बार होगा जब Apple अपने किसी फ़्लैगशिप फ़ोन को भारत में बनाएगा. Apple चेन्नई के Foxconn plant में iPhone 11 Manufacture करेगा.
साथ ही Apple अपने iPhone SE 2020 को भी बेंगलुरु के पास Wistron Plant में बनाने का प्लानिंग कर रहा है.
हालांकि ये पहला मौक़ा नहीं है जब Apple भारत में iPhone बना रहा है. इससे पहले भी Apple अपने फ़ोन, iPhone SE और iPhone 6s को भारत में Assemble करता था, जिसे 2019 में बंद कर दिया गया. इस वक़्त iPhone XR और iPhone 7 देश में Assemble होते हैं मगर इनमें से कोई भी फ़्लैगशिप फ़ोन नहीं है.
Big Boost to #MakeInIndia! 🇮🇳
— Dept of Commerce, GoI (@DoC_GoI) July 24, 2020
📱 Apple has begun the production of its flagship iPhone 11 at the Foxconn plant near Chennai. pic.twitter.com/uqGbomPzQZ
कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (वाणिज्य और उद्योग) मंत्री, पीयूष गोयल ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी.
Significant boost to Make in India!
— Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) July 24, 2020
Apple has started manufacturing iPhone 11 in India, bringing a top-of-the-line model for the first time in the country.https://t.co/yjmKYeFCpL
iPhone 11 के भारत में बनने से इस फ़ोन की कीमत में शायद कमी आये क्योंकि अब Apple 22% तक इंपोर्ट टैक्स बचा सकती है, मगर इस बात की गारंटी नहीं है.
इस कदम से Apple की चीन पर निर्भरता भी कम होगी. भारत के साथ-साथ Apple वियतनाम को भी अपने Manufacturing Hub के रूप में देख रहा है.