पासपोर्ट का नाम सुनते ही सबसे पहले ऑफ़िस के बाहर खड़ी लम्बी लाइन और दस्तावेज़ों के भरी फ़ाईल ध्यान में आती है. लेकिन सरकार इन सब से आम लोगों को उबारने का काम कर रही है. इसी कड़ी में सरकार ने नया फैसला लिया है.
पासपोर्ट के लिए अब बस आपको घर के पास वाले पोस्ट ऑफ़िस जाने की देरी है. जी हां, भारत सरकार ने 31 मार्च तक इसे लागू करने का मन बना लिया है. सरकार पासपोर्ट बनाने की सुविधा को और आसान बनाना चाह रही है. इसके लिए अब देश के डाकघरों में भी पासपोर्ट बनने शुरू हो जाएंगे. केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि 31 मार्च से पहले देश के कई डाकघरों के जरिये पासपोर्ट संबंधी सेवाएं शुरू की जाएंगी.
अभी इसे पूरे देश में एकसाथ नहीं शुरू किया जाएगा. योजना के पहले चरण में इसे कोटा, जैसलमेर, बीकानेर, झुंझुनू और झालवाड़ में शुरू किया जाएगा.
In Rajasthan we will have Post Office Passport Sewa Kendras in Kota, Jaisalmer, Bikaner, Jhunjhunun and Jhalawar. @inanisatish
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 16, 2017
It is our effort that Post Office Passport Sewa Kendras announced in the first phase should start functioning before 31.3.2017.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 16, 2017
उन्होंने एक और ट्ववीट कर कहा कि यह हमारा प्रयास है कि ‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र’ जिसकी घोषणा पहले चरण में की गई थी, वह 31 मार्च से पहले ही शुरू हो जाएं.
The list of newly opened Passport Sewa Kendras is on MEA website. @aakashr66720811
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) February 16, 2017
इसके साथ ही उन्होंने नए खोले गए इन केन्द्रों की सूची भी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर पोस्ट की है.
पासपोर्ट बनवाने में लोगों के पसीने छूट जाते थे, लेकिन सरकार के इस फैसले से शायद इसमें थोड़ी राहत मिले.