देश की राजधानी ने कई महीनों बाद बीते बुधवार को साफ़ हवा में सांस ली.  

Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का Air Quality Index (AQI) गुड कैटगरी में पहुंच गया है. Central Pollution Control Board (CPCB) ने जब शाम के 4 बजे बुलेटिन निकाली तो शहर का AQI 51 था. 


ग्रेटर नोएडा और ग़ाज़ियाबाद दोनों ही इलाक़ों का AQI 44 था. 

YouTube

बुधवार सुबह हल्की बारिश के बाद शहर में प्रदूषण का स्तर कम हुआ. हवा की वजह से भी पॉल्युटेन्ट्स कम थे जिससे दिल्ली वालों को साफ़ हवा में सांस लेने का मौक़ा मिला.


पिछली बार दिल्ली ने लॉकडाउन के पहले हफ़्ते में गुड कैटगरी की AQI रिकॉर्ड की थी.