अगर क्रिकेट हिन्दुस्तानियों की रगों में दौड़ता है तो IPL जिगर में. IPL के लिए लोगों की दीवानगी हर सीज़न के साथ बढ़ी है. दीवानगी के साथ ही दर्शक और बुकीज़ अब इसमें पहले के मुक़ाबले ज़्यादा पैसे लगाने लगे हैं. 2 रुपये हों या 2 करोड़, हैसियत के हिसाब से लोग सट्टा लगाते ही हैं. ये इतना आम हो गया है कि लोग खुलेआम फ़ोन पर पैसे की बातचीत करते हुए भी सुनाई देते हैं.
सट्टेबाज़ी और क्रिकेट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी सट्टेबाज़ ने सामने आकर सट्टा लगाने की बात क़ुबूल की है.
ET की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज़ खान ने क़ुबूल कर लिया है कि वो IPL में सट्टा लगाते थे. अरबाज़ खान का नाम इस मामले में एक अन्य मामले की जांच के दौरान सामने आया. सट्टेबाज़, सोनू जलान को मंगलवार को गिरफ़्तार किया गया था. सोनू अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सट्टेबाज़ियों में शामिल रह चुका है.
थाणे Anti-Extortion Cell में शनिवार को अरबाज़ से पूछताछ की गई और अरबाज़ ने सट्टेबाज़ी की बात मानी.
ET की ख़बर के अनुसार, सोनू ने पूछताछ के दौरान Anti-Extortion Cell को कई बड़े सेलेब्स के नाम बताये. पुलिस के पास सोनू की डायरी ज़ब्त की है, जिसमें कई बड़ी हस्तियों के नाम हैं.
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, अरबाज़ खान ने ये माना है कि उन्होंने पिछले साल IPL मैचों में सट्टा लगाया था और 2.75 करोड़ रुपये हार गए थे. अरबाज़ ने ये भी बताया कि वे पिछले 6 सालों से IPL में सट्टा लगा रहे हैं लेकिन इस साल कोई सट्टा नहीं लगाया.
ट्विटर पर कुछ लोग अरबाज़ के खिलाफ़ बोल रहे हैं-
ये पूरा परिवार ही अपराधी परिवार है इनके दाउद इब्राहिम से कनेक्शन है पूरी जांच होनी चाहिए और कठोर सजा देनी चाहिए @arbaazSkhan @BeingSalmanKhan @CPMumbaiPolice @MumbaiPolice @HRDMinistry @rajnathsingh @abbmsindia @abbmsindia
— RAJENDRA VISHNOI (@RAJTHE29) June 2, 2018
@arbaazSkhan is accused of IPL betting! One of the drivers of the khan family is at risk!
— AKASH FERNANDES🇮🇳 (@akashneville) June 2, 2018
Meanwhile #ArbaazKhan on his mind Kya chutzpah hai,
Our(Salim Khan’s Family) betting is our betting none of your betting 😂😂😂— Dilnawaz Azad دلنواز (@connectazad) June 2, 2018
वहीं कुछ लोग अरबाज़ को सपोर्ट भी कर रहे हैं-
No worries everyone bets.. IPL is totaly of betting. Wondered betting on special whatsapp groups too..#ArbaazKhan
— RaheemYounus Shaik (@yoloviee) June 2, 2018
How two brothers can be so different.One @arbaazSkhan confesses to betting in IPL.And other “Main nahi driver gaadi chala raha tha.”#ArbaazIPLScandal
— Amul Joshi (@amul_joshi) June 2, 2018
I suppose we should simply legalise betting. Anyways most Indians love it. Atleast it will be less shady and will bring a lot of tax #ArbaazKhan
— Ajit (@Ajit44135737) June 2, 2018
ये पूरा ipl ही corrupt है…ban होना चाहिए..
— Younus Khan (@Younus21) June 2, 2018
Betting is part of our culture as even Yudhishthira bet in Mahabharata so it should be legalized and should be open for all, instead of people like arbaaz khan have to do it illegally and he even lost Rs 2.75 crore
— Amit Kumar (@amitkumarz) June 2, 2018
सवाल ये है कि जब Betting या सट्टेबाज़ी देश में इतनी आम है, तो सिर्फ़ अरबाज़ को ही भला-बुरा कहना कितना सही है? सट्टेबाज़ी को लेकर देश में सख़्त क़ानून भी हैं, लेकिन सट्टेबाज़ों की संख्या में इज़ाफ़ा ही हुआ है.