सेना प्रमुख जनरल बिपीन रावत ने सेना बीते शनिवार युद्ध में महिलाओं की अहम भूमिका पर एक अपमानजनक टिप्पणी की है.

सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने News18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि महिलाओं को कॉम्बैट यानि युद्ध वाली को अहम भूमिकाएं नहीं दी जा सकती हैं क्योंकि उनके ऊपर बच्चों को पालने-पोसने की जिम्मेदारी होती है. जनरल रावत ने इसके पीछे कई कारणों को सूचीबद्ध किया कि क्यों सेना में युद्ध की भूमिका के लिए महिलायें उपयुक्त नहीं हैं.
इसके साथ ही जनरल रावत ने कहा कि एक वक़्त था जब वो युद्ध की भूमिका में यानि फ़्रंटलाइन में महिलाओं को भेजने की पेशकश पर तैयार थे, लेकिन आर्मी नहीं. अपनी बात की सफ़ाई देते हुए उन्होंने कहा कि सेना के ज़्यादातर जवान ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं और वो महिला अधिकारियों के ऑडर स्वीकार करने में अहसज महसूस कर सकते हैं.

उन्होंने इसका कारण बताते हुए जनरल रावत ने कहा कि महिला ऑफ़िसर्स फ़्रंटलाइन में कपड़े चेंज करने में असहज महसूस करेंगी. वो हमेशा साथी जवानों पर ताक-झांक का आरोप लगाएंगी. इसके अलावा उन पर बच्चों की जिम्मेदारी भी होती है.
वो कहते हैं कि,
आर्मी को ये ऑर्डर्स हैं कि COB में महिला ऑफ़िसर्स को एक अलग जगह (झोपड़ी) दी जाती है. उसके बाद ये ऑर्डर्स आते हैं कि उनको उनकी पर्सनल जगह दी जाए. उसके बाद वो कहेंगी कि कोई उनके तम्बू में तांक-झांक कर रहा है, फिर हमको उनको उनके चारों तरफ सुरक्षा शीट देनी पड़ेगी.

उन्होंने यह भी दावा किया कि महिलाएं युद्ध की भूमिका में मर सकती हैं और देश युद्ध क्षेत्रों से लौटने वाली महिलाओं के शरीर की दृष्टि से निपटने के लिए तैयार नहीं है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि बच्चों की देखभाल ही महिलाओं का काम है. अगर महिलायें फ़्रंटलाइन ऑफ़िसर होंगी, तो सेना में उनको रहते हुए हम उनको मैटर्निटी लीव के तौर पर इतनी लंबी छुट्टी नहीं दे सकती, क्योंकि वो 6 महीने तक अपनी यूनिट नहीं छोड़ सकती है. उनकी इतनी लम्बी छुट्टी पर विवाद खड़ा हो सकता है.

भारत, जहां सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अपनी राजनैतिक रोटियां सेंक रही है, लेकिन महिलाओं सुरक्षा ही उनके लिए एक बड़ी चुनौती है.
News18 के साथ उनके इस इंटरव्यू को देख सकते हैं:
#EXCLUSIVE — Army not ready for women in frontline combat: Army Chief General Bipin Rawat tells @shreyadhoundial #TheArmyChiefInterview | @adgpi pic.twitter.com/fr2DAPwpzD
— News18 (@CNNnews18) December 15, 2018
महिला अधिकारियों के लिए इस तरह के स्टेटमेंट्स के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी निंदा हो रही है. कोई उनको ‘सेक्सिस्ट’ बोल रहा है तो कोई ‘प्रतिगामी’.
Army chief bipin rawat just called every army man a pervert. How tragic for us Indian women that the men are also aware that women have no guarantee of safety anywhere. Not even at a workplace where integrity,character are apparently valued. #shameful https://t.co/lYbgRFeNj3
— Saileena (@saileenas) December 15, 2018
#BipinRawat says he doesn’t have a problem with women combats but the army will. TOH? He says Indian men will not accept being led by a woman. TOH? Mardo ke comfort ke chakkar main kab tak opportunities deny karoge? #WomeninCombat
— Ayesha Bashir (@bashirayesha10) December 16, 2018
Army chief General Bipin Rawat said women are not ready for combat roles, explaining that they have the responsibility of raising kids and a woman officer would feel uncomfortable at the frontline and accuse jawans of peeping as she changes clothes.
What the Hell!— dibyendu das (@Dibyendu69) December 16, 2018
My goodness! General Rawat is a major, major embarrassment! A woman officer will complain that jawans peep into her hut while she changes clothes and therefore women cannot be given combat roles, says the chief of Indian Army. My ears are red reading this. https://t.co/ZLL63kAzkT
— Manimugdha Sharma (@quizzicalguy) December 15, 2018
Hey @adgpi you realise you’re saying women accusing colleagues of sexual harassment, whether in Delhi or elsewhere, amounts to spreading indiscipline which Army can’t tolerate? Men are bound to “peep”, sexually harass if women are around? Sabarimala argument in Army? https://t.co/b1LeS34BO5
— Kavita Krishnan (@kavita_krishnan) December 15, 2018
Can’t give women combat roles, says Army Chief Bipin Rawat: https://t.co/rt9A4AhKrS | In principle, that’s just bollocks. Yet there might be cultural factors at play here that need to be considered (by me, at least). India is not Israel or Norway…
— Jaideep A. Prabhu (@orsoraggiante) December 15, 2018
Women are serving in armed forces all over the world in active combat roles efficiently and effectively.
Our perspective is clouded by our so called religious,cultural,traditional rituals and values which perpetrate and perpetuate Patriarchy#SmashBrahminicalPatriarchy— SARATH RAJAN (@sarathrajan999) December 15, 2018
An army general making such comments and givingbinto such stuff is disheartening
— Mark D’Souza (@dsoouzamark) December 15, 2018
Our first Army Chief who has openly declared that Indian army jawans are lecherous & cheapsters to the core. Till now we all were made to belive that Indian army is the most professional & disciplined force in the world.
What a morale booster for our brave & patriotic army!!!!— Nishant Pant (@nishantpant_in) December 16, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में, सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) पर लगभग 3,700 महिलाएं अपनी सेवायें दे रहीं हैं. वहीं दुनिया के कई अलग-अलग हिस्सों में महिलायें सेना में कमांडिग ऑफ़िसर के तौर पर युद्ध की भूमिका में काम करती हैं और हमारे देश में अभी तक महिलाओं को फ्रंटलाइन नौकरियों में शामिल नहीं किया गया है.