भारतीय सेना का एक 34 वर्षीय जवान कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाया गया है. लेह में तैनात इस जवान को मिलाकर भारत में कोरोना वायरस के कुल 147 मामले सामने आ चुके हैं.


NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, ये जवान इन्फ़ेंट्री रेजिमेंट, ‘लद्दाख स्काउट्स’ (‘स्नो वॉरियर्स’) का सदस्य है.   

India Today

Hindustan Times की रिपोर्ट के अनुसार, इस जवान के पिता कोरोना वायरस संक्रमित हैं और उनके संपर्क में आने से जवान को भी संक्रमण हो गया. जवान के पिता एयर इंडिया की फ़्लाइट से 27 फरवरी को ईरान से लौटे थे और 29 फरवरी से लद्दाख हार्ट फ़ाउन्डेशन में क्वारंटाइन में थे. जवान की बहन, पत्नी और 2 बच्चे भी अस्पताल में क्वारंटाइन में हैं.


सेना के अधिकारियों ने बताया कि जवान ने 25 फरवरी से 1 मार्च की छुट्टी ली थी और 2 मार्च से ड्यूटी जॉइन की थी.    

Deccan Herald

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ड्यूटी जॉइन करने के बावजूद जवान अपने गांव में ही रह रहा था और अपने परिवार की क्वारंटाइन पीरियड में सहायता कर रहा था.