अलिबाग पुलिस ने आज यानि बुधवार को रिपब्लिक टेलिविज़न के एडिटर, अर्नब गोस्वामी को गिरफ़्तार कर लिया है. एक रिपोर्ट के अनुसार अर्नब को उनके मुंबई स्थित घर से गिरफ़्तार किया गया. अर्नब पर आरोप है कि 2018 में उन्होंने इंटीरियर डिज़ाइनर, अन्वय नाइक और उसकी मां कुमुद नाइक को ख़ुदकुशी करने के लिए भड़काया था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, अन्वय ने मई 2018 में आत्महत्या की थी. एक सूसाइड नोट बरामद किया गया था जिसमें अन्वय ने अर्नब और 2 अन्य लोगों- फ़िरोज़ शेख़ और नितेश शारदा का नाम लिया था. अन्वय ने आरोप लगाया था कि उसे 5.40 करोड़ नहीं लौटाए गये थे जिस वजह से उसकी आर्थिक हालत बहुत ख़राब थी.  

 2018 में अलिबाग पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज़ किया था जिसे 2019 में रायगढ़ पुलिस ने बंद कर दिया था.   

मई 2020 में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अन्वय नाइक मामले में CID जांच करवाने की घोषणा की थी. अन्वय की बेटी ने गृहमंत्री के सामने न्याय की मांग की थी जिसके बाद देशमुख ने फिर से जांच शुरू करने की घोषणा की थी. अन्वय की बेटी का आरोप था कि अलिबाग पुलिस ने ठीक से मामले की जांच नहीं की है. 

ट्विटर की प्रतिक्रिया-