कलाकारी, कलाकार के हाथ और दिमाग़ पर निर्भर करती है और वो अपनी कलाकारी से किसी को कुछ भी और कभी भी कुछ भी बना सकता है. ऐसा ही कुछ इस आर्टिस्ट ने भी किया.
इस आर्टिस्ट का कारनामा आप वीडियो में आप देख सकते हैं, इस वीडियो में एक शख़्स ने अपने हाथों में रंग की थाली पकड़ी हुई है. और उसके सामने खड़ा आर्टिस्ट उसी थाली से रंग लेकर दीवार पर फेंक-फेंक कर उसका चेहरा बना रहा है.
इस वीडियो को आर्टिस्ट ने अपने इंस्टाग्राम पेज BOU BOU पर शेयर किया है. इसके अलावा @angadadlakha नाम के एक ट्विटर यूज़र ने इसे ट्विटर पर भी शेयर किया है, जिसके बाद ये वीडियो आग की तरह वायरल हो गया.
Trust me. Wait for it. #mindblown pic.twitter.com/RQI9PHfFvk
— Angad (@angadadlakha) October 13, 2019
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जमकर दी हैं.
Already painted pic comes clear after sprinkling some liquid
— ڑیک (@JahanzaibAKhan) October 13, 2019
Wow. Was that for real ? 😲😲
— Surendra Vijen 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@SurendraVijen) October 13, 2019
Speechless… Brilliant… Amazing Talent of this guy..🙏🙏🙏🙏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏🎨🎨🎨🎨👨🎨👨🎨👨🎨🖌️🖍️
— nagaraju a (@nagaraju83) October 13, 2019
Unbelievable, mind-blowing
— Sadanand D Dolhare (@SadanandDolhare) October 14, 2019
Whoa what just happened!!
— Awakened (@enveloped09) October 13, 2019
Video is edited… Still great talent.
— Sheewa (@Sheewa10) October 13, 2019
ऐसी ही News पढ़ने के लिए ScoopwhoopHindi पर क्लिक करें.