आमतौर पर राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन बनाया जाता है उसके लिए एक एंबेसडर को चुना जाता है. अरुणाचल प्रदेश के मामले में ऐसा नहीं है. वहां के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ख़ुद ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तरक़ीब निकाल लेते हैं. 

पिछले साल पेमा खांडू बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के लिए रोड पर साइकलिंग करके सबका ध्यान अरुणाचल प्रदेश की ओर खींचा था. इस साल वो ख़ुद पहाड़ों पर रॉयल एनफ़िल्ड बाइक लेकर निकल पड़े. 

मुख्यमंत्री ने बाइक राइडिंग कर Yingkiong से लेकर Pasighat Town तक की 122 किलोमीटर की दूरी ढाई घंटे में पूरी की, उनके साथ उनका काफ़िला भी चल रहा था. 

पेमा खांडू ने अपनी यात्रा के बारे में ट्वीट किया और कुछ तस्वीरें और वीडियो भी अपलोड कीं, मुख्यमंत्री ने राज्य की सड़कों और नज़ारों की तारीफ़ की और पर्यटकों को बाइक राइडिंग के लिए निमंत्रित किया. 

बता दें कि पेमा खांडू ने पिछले साल भी Mechuka Adventure Festival के दौरान सुपरस्टार सलमान खान के साथ 10 किलोमीटर साइकिल चलाई थी. अरुणाचल प्रदेश की सरकार राज्य में Adventure Toursim को बढ़ावा देने की पहल कर रही है.