बेघर जानवरों को अमूमन वैसे भी कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऊपर से चिलचिलाती ठंड हर साल उनके लिए नई मुसीबत बन कर आती है. ऐसे में कई लोग आगे आते हैं और अपनी क्षमता अनुसार उनकी मदद करते हैं. ऐसे ही एक असम के शख़्स हैं जो बेघर कुत्तों को कुछ इस तरह से ठंडी से बचाने की नेक कोशिश कर रहे हैं.
गुवाहाटी, असम के रहने वाले अभिजीत डोवराह पुराने टीवी का इस्तेमाल कर बेघर कुत्तों के रहने के लिए जगह बनाते हैं. जो कि उन्हें ठण्ड से बचाएगा. वह टीवी को अंदर से पूरी तरह खाली कर देते हैं जिससे कि केवल उसका ढांचा रह जाता है. अंदर उन्होंने एक थैला रखा है और उसके ऊपर सूती कपड़ा.
The New Indian Express से हुई उनकी बातचीत में उन्होंने कहा, ‘पालतू जानवर सभी तरह के आराम का आनंद लेते हैं लेकिन बेघर कुत्तों के पास घर और खाने की कमी होती है. मैंने सोचा कि जो भी संभव हो मुझे उनके लिए कुछ करना चाहिए. जिसकी वजह से मैंने ये शेल्टर्स बनाएं.’
अभिजीत ने इन शेल्टर्स को ‘बतौर घोर’ नाम दिया है जिसका मतलब ‘कुत्तों के लिए घर’ है.
अभिजीत ने ऐसे कई सारे शेल्टर्स गुवाहाटी में लगाए हैं और उनका कहना है कि वो आगे भी ऐसा करते रहेंगे.