विधानसभा चुनाव 2019: आज महाराष्ट्र की 288 जबकि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. साथ ही 18 राज्यों की 51 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों के लिए भी उप-चुनाव हो रहा है. चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
महाराष्ट्र में 8,97,22,019 मतदाता 3,237 उम्मीदवारों की कि़स्मत का फ़ैसला करेंगे, जबकि हरियाणा में 18,282,570 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
दोपहर 1 बजे तक हरियाणा में करीब 33.83 फ़ीसदी मतदान, जबकि महाराष्ट्र में महज 23.73% फ़ीसदी ही वोटिंग हुई है. शुरुआती पांच घंटों में हरियाणा में वोटिंग को लेकर थोड़ा बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन इस मामले में महाराष्ट्र सुस्त है.
Bijepur assembly bypoll: A 100 year old woman Lochana Naik today cast her vote in Barpali. #Odisha pic.twitter.com/vcg2PAGTNM
— ANI (@ANI) October 21, 2019
चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से वोट देने की अपील की है.
Elections are taking place for Haryana and Maharashtra assemblies. There are also by-polls taking place in various parts of India. I urge voters in these states and seats to turnout in record numbers and enrich the festival of democracy. I hope youngsters vote in large numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2019
महाराष्ट्र (288 सीट)
महाराष्ट्र में इस समय बीजेपी-शिवसेना की सरकार है. एक ओर बीजेपी पर सत्ता में बने रहने के लिए पिछली बार की तरह ही अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा. वहीं कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के पास अपनी खोई हुई चमक वापस पाने का मौका होगा.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पत्नी अमृता और मां सरिता ने नागपुर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. फ़डणवीस नागपुर साउथ वेस्ट सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे हैं.
#MaharashtraAssemblyElections2019: Chief Minister Devendra Fadnavis, wife Amruta & mother Sarita after casting their vote, at a polling booth in Nagpur. pic.twitter.com/iDb5YgE8bt
— ANI (@ANI) October 21, 2019
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पत्नी रश्मि, बेटे आदित्य और तेजस के साथ बांद्रा (पूर्व) में वोट डाला. आदित्य ठाकरे वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं.
Mumbai: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray, wife Rashmi and sons Aditya and Tejas, after casting their vote in Bandra(East). Aditya Thackeray is a candidate from Worli constituency. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/nleuDjis35
— ANI (@ANI) October 21, 2019
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी अंजलि, बेटी सारा और बेटे अर्जुन के साथ बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे.
Mumbai: Sachin Tendulkar, wife Anjali and their son Arjun after casting their vote at a polling booth in Bandra (West). #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/SCMPcCOy03
— ANI (@ANI) October 21, 2019
ये बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे मतदान केंद्र
बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान भी पत्नी किरण राव के साथ मतदान करने पहुंचे. टेनिस स्टार महेश भूपति भी अपनी पत्नी ऐक्ट्रेस लारा दत्ता के साथ मतदान करने पहुंचे.
रितेश देशमुख भी पत्नी जेनीलिया समेत पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे.
#MaharashtraAssemblyElections: Ritesh Deshmukh, his wife Genelia D’Souza & family cast their votes at a polling booth in Latur. His brothers Amit Deshmukh & Dhiraj Deshmukh are contesting polls as Congress candidates from Latur city & Latur rural constituencies, respectively. pic.twitter.com/U9zA9ozZwp
— ANI (@ANI) October 21, 2019
इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, प्रीति ज़िंटा, ऋतिक रौशन, गोविंदा, दिया मिर्ज़ा, जॉन अब्राहम, रवि किशन समेत कई अन्य फ़िल्मी हस्तियों ने भी मतदान किया.
हरियाणा (90 सीट)
हरियाणा की बात करें तो वर्तमान में यहां पर भी बीजेपी की ही सरकार है. पिछली बार बीजेपी ने पूर्ण बहुमत के साथ हरियाणा में सरकार बनाई थी. तमाम खट्टे-मीठे अनुभवों के साथ एक बार फिर से हरियाणा की जनता भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रही है.
हरियाणा के मुख़्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर सवार होकर करनाल के प्रेम नगर में बने बूथ नंबर 174 पर मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से निष्पक्षता से और शांतिपूर्ण तरीके से वोट करने की अपील भी की.
हरियाणा के पूर्व मुख़्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. कैथल से कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्नी के साथ सेक्टर 20 में बने बूथ पर मतदान किया.
#HaryanaAssemblyPolls: Senior Congress leader & former Haryana CM Bhupinder Singh Hooda casts his vote at a polling booth in Rohtak. pic.twitter.com/5X2exBQPUs
— ANI (@ANI) October 21, 2019
जबकि ‘जननायक जनता पार्टी’ के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला मां नैना चौटाला और पत्नी के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे. उन्होंने सिरसा में बाल भवन में बने बूथ पर मतदान किया.
सोनीपत की बरोदा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व रेसलर योगेश्वर दत्त वोट डालने पहुंचे. इस दौरान योगेश्वर दत्त ने हरियाणा की जनता से शांतिपूर्वक तरीके से मतदान करने की अपील की.
Sonipat: Yogeshwar Dutt, Olympic Medallist & BJP candidate from Baroda casts his vote. He is contesting against Congress candidate Krishan Hooda. #HaryanaAssemblyPolls. pic.twitter.com/Qg5wCoGg4E
— ANI (@ANI) October 21, 2019
चरखी दादरी हलके से भाजपा प्रत्याशी बबीता फोगाट ने परिवार के साथ बलाली गांव में बूथ नंबर 128 पर मतदान किया.
Wrestlers Babita Phogat, Geeta Phogat&their family cast their vote at a polling booth in Balali village in Charkhi Dadri constituency. Babita Phogat is contesting on BJP ticket from here against Congress candidate Nirpender Singh Sangwan& JJP candidate Satpal Sangwan. #Haryana https://t.co/QQAT0gWTCU pic.twitter.com/AJ24QGWZZh
— ANI (@ANI) October 21, 2019
यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 19.14 फ़ीसदी वोटिंग हुई थी.