कभी ज्योतिष से इलाज करवाया है? अरे हम मज़ाक नहीं कर रहे, बल्कि हक़ीकत में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने रोगियों को परामर्श और स्वास्थ्य संबंधी सलाह देने के लिए, ज्योतिषियों की मदद लेने का फ़ैसला लिया है.
The New Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, शिवराज सरकार ने मरीजों के लिए एक विशेष तरह की ओपीडी बनवाने का निर्णय लिया है, जहां वास्तु और हस्त विशेषज्ञ रोगियों को ज़रूरी सलाह देते नज़र आएंगे. ये ज्योतिष सप्ताह में 3 से 4 घंटे के लिए उपलब्ध रहेंगे. ज्योतिष मरीजों की कुंडली देखकर, उनके रोग का निवारण बताएंगे.

भोपाल में राज्य सरकार की संस्था, महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान द्वारा ज्योतिषियों को ये मौका मिलेगा. संस्थान के डायरेक्टर पी.आर. तिवारी ने बताया कि ‘ओपीडी में जिस तरह जूनियर डॉक्टर सीनियर डॉक्टर के देखरेख में काम करता है, ठीक उसी तरह एस्ट्रो ओपीडी में भी ज्योतिषी एक्सपर्ट्स की देख-रेख में काम करेंगे. मरीज़ महज़ 5 रुपये देकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.’

शिवराज सरकार का ये अनोख़ा फ़ैसला रोगियों के लिए अच्छा साबित होगा या बुरा? ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा.