पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के सम्मान में 100 रुपये का सिक्का जारी किया है. अटलजी की तस्वीर वाले इस सिक्के की दूसरी तरफ़ अशोक स्तंभ बना है. इसके अलावा तस्वीर के निचले हिस्से पर अटलजी की जन्मतिथि 1924 और उनकी मृत्यु तिथि लिखी हुई है.

Indiatoday

इस ख़ास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने अटलजी को याद करते हुए कहा कि ‘दिमाग़ ये मानने को तैयार ही नहीं है कि अटलजी हमारे बीच नहीं हैं. समाज में उन्हें काफ़ी प्यार और सम्मान मिला. हमें उनकी ज़िंदगी से प्रेरणा लेनी चाहिए.’

100 रुपये के नये का सिक्के का वज़न 35 ग्राम होगा, जिसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा, 5 प्रतिशत निकिल और 5 प्रतिशत जस्ता शामिल है. फ़िलहाल मोदी सरकार सिक्के की बुकिंग के लिये एक डेट सुनिश्चित करेगी, जिसके बाद इसे प्रीमियम दरों पर दिया जाएगा. इसके अलावा इसे सीधे टकसाल से भी ख़रीदा जा सकता है.

25 दिसंबर को अटलीजी का जन्मदिन है और ऐसे में मोदी सरकार ने 100 रुपये का सिक्का जारी कर, उनकी 94वें जन्मतिथि का ख़ास बना दिया.