किसी भी खेल में सबसे ज़्यादा ज़रूरी है स्पोर्ट्समैनशिप. एक अच्छा खिलाड़ी होना सिर्फ इस बात पर ही निर्भर नहीं करता कि आप किसी खेल को कितना अच्छा खेलते हैं बल्कि इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप साथी खिलाड़ियों और प्रतिद्वंद्वियों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं.

ऐसी ही एक घटना जिसमें खिलाड़ी ने अपनी स्पोर्ट्समैनशिप से दिल जीत लिया. हुआ ये कि एक Triathlon के दौरान एक खिलाड़ी रेस जीतने ही वाला था लेकिन आख़िरी मौके पर उसने एक ग़लत मोड़ ले लिया जिससे उसके पीछे वाले खिलाड़ी उनसे आगे आ गए.
पीछे वाले खिलाड़ी ने जैसे ही देखा कि गलत मोड़ लेने के चलते खिलाड़ी पीछे हो गया है तो वो बिलकुल फ़िनिशिंग लाइन के पास रुक गये और पहले उन्हें रेस ख़त्म करने दिया उसके बाद ख़ुद उन्होंने रेस ख़त्म की.

ट्विटर पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. ब्रिटिश एथलीट जेम्स टीगल रेस ख़त्म करने ही वाले थे और उनके पीछे स्पैनिश एथलीट डियागो मेंट्रिगा थे. जेम्स टीगल के आख़िरी पड़ाव पर ग़लत मुड़ने के कारण डियागो मेंट्रिगा आसानी से जीत सकते थे मगर वो रुक गए और जेम्स टीगल को रेस ख़त्म करने दिया.

डिएगो मेंट्रिगा ने कहा, ‘वो रेस में हमेशा से मेरे आगे रहे. वो ये डिज़र्व करते हैं.’
When Spanish triathlete Diego Méntriga noticed that British triathlete James Teagle went the wrong way before finish line of Santander Triathlon,Mentriga waited for him so he could take what he says is his deserved 3rd place.“He was in front of me the whole time.He deserved it.” pic.twitter.com/5Mo52QZ3rJ
— GoodNewsCorrespondent (@GoodNewsCorres1) September 19, 2020
डियागो मेंट्रिगा के इस स्पोर्ट्समैनशिप के चलते लोगों के उनकी खूब तारीफ़ की. ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है.
👏👏👏 mark of a true champion👏👏👏
— 🇺🇸Patriot 76🇺🇸 (@freedmfiter1) September 20, 2020
Fair play, great to see in a world not so nice
— Graham Hill (@Psashaper) September 20, 2020
This sort of thing raises my sprits. Sportsmanship is brilliant.
— SueJ UKsolidarity (@KirkbrideSue) September 20, 2020
Now that, is sportsmanship. pic.twitter.com/ZXsB90tjcS
— Garytill893 (@Garytill4) September 20, 2020
What a great humble man. Also unbelievably aware to make such a quick decision.
— nick (@Nick_LV_Nevada) September 20, 2020
इस बारे में आपकी क्या राय है हमें ज़रूर बताइयेगा.