सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रिपब्लिक TV के एडिटर, अर्नब गोस्वामी को उन पर लगे आत्महत्या के लिए उकसाने के केस में अंतरिम जमानत दे दी थी. अर्नब पर आरोप है कि 2018 में उन्होंने इंटीरियर डिज़ाइनर, अन्वय नाइक और उसकी मां कुमुद नाइक को ख़ुदकुशी करने के लिए भड़काया था.
इस मामले पर कॉमेडियन कुणाल कामरा लगातार ट्विटर पर ट्वीट कर सिस्टम की टांग खींचते दिखाई दिए थे. अब उनके ये ट्वीट उनके गले की फांस बनते नज़र आ रहे हैं. दरअसल, वकील रिज़वान सिद्दीकी ने देश के अटॉर्नी जनरल को पत्र लिखकर कुणाल कामरा के ख़िलाफ न्यायालय की अवमानना की आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की मांग की है.
अब ख़बर आई है कि अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने इस केस में आगे बढ़ने की अनुमति दे दी है. अर्नब गोस्वामी की अंतरिम जमानत के बाद कुणाल कामरा ने ट्वीट करते हुए लिखा था-‘डीवाई चंद्रचूड़ एक फ़्लाइट अटेंडेंट हैं जो प्रथम श्रेणी के यात्रियों को शैम्पेन ऑफ़र कर रहे हैं क्योंकि वो फ़ास्ट ट्रैक्ड हैं. जबकि सामान्य लोगों को ये भी नहीं पता कि वो कभी चढ़ या बैठ भी पाएंगे, सर्व होने की तो बात ही नहीं है.’
Two Pune based lawyers and one law student seek Attorney General KK Venugopal’s consent to initiate contempt proceedings against stand up comic artist Kunal Kamra for his tweets criticizing the judiciary. @kunalkamra88 #contemptofcourt #SupremeCourt pic.twitter.com/BQdzdTkrfh
— Bar & Bench (@barandbench) November 12, 2020
कुणाल कामरा के इस ट्वीट को सुप्रीम कोर्ट की अवमानना माना जा रहा है. इस ख़बर के आने के बाद भी कुणाल नहीं रुके उन्होंने ट्वीट कर इस पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने लिखा- ‘ये न्यायालय की अवमानना नहीं, बल्कि भविष्य में राज्यसभा सीट की अवमानना है.’
Don’t even call it contempt of court call it contempt of future Rajya Sabha Seat 😂😂😂
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) November 12, 2020